दो शातिर अभियुक्त लूट के मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी (एक्टिवा) के साथ गिरफ्तार l


देहरादून : दिनाँक 17/07/19 की  साय को चौकी इन्द्रानगर में वादिनी *नीतू पुत्री नरेश कुमार निवासी हरिपुर कांवली परम् विहार पटेलनगर लेन न0 4 देहरादून* द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि मैं शाम के समय *अपने ऑफिस ऊर्जा भवन से अपने घर लालपुल पटेलनगर फोन पर बात करते हुए जा रही थी कि तभी मिलन विहार की गली में पीछे से एक पीले रंग की एक्टिवा पर दो स्कूटी सवार लड़के आये और उनमें से एक लड़के ने झपट्टा मारकर मेरे हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया* और दोनों स्कूटी से भाग गए।  वादिनी द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया एवं उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष बसन्त विहार के नेतृत्व में अभियुक्त गणों की तत्काल गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई तथा क्षेत्र में एवं सम्भावित ठिकानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।  पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी / पतारसी करते हुए घटना घटित होने के 03 घण्टे के अंतराल में ही अभियुक्त गणों को  साधुराम इंटर कालेज सत्तोवाली घाटी से मय लूट के मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त गणों को आज दिनाँक 18/07/19 को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

नाम पता अभियुक्तगण-
1- विशाल पुत्र विक्की निवासी ग्रीन पार्क चमनपुरी, थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 18 वर्ष ।
2- दीपक पुत्र चुन्नी लाल निवासी ग्रीन पार्क चमनपुरी, थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 20 वर्ष ।

बरामदगी
1- एक अदद मोबाइल फोन VIVO कम्पनी रंग ग्रे EMEI 862581032346794 , 862588032346786

2- घटना में प्रयुक्त वाहन – स्कूटी (एक्टिवा) संख्या – UK07DD- 6181

आपराधिक इतिहास
अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण
अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया कि हम नशे के आदी है व हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिससे हम अपने नशे के खर्च को पूरा करने के लिए यह घटना करने जा रहे थे ।

पुलिस टीम

1- श्री हेमन्त खण्डूरी, थानाध्यक्ष बसन्त विहार
2-उ0नि0 सुनील नेगी
3-कानि0 नरेन्द्र कुमार
4-कानि0 हरेन्द्र पँवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed