देहरादून-ऋषिकेश आवागमन हेतु, जल्द हो पुल का वैकल्पिक मार्ग निर्माण : जिलाधिकारी।
देहरादून दिनांक 01 सितम्बर 2021 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा रानीपोखरी स्थित जाखन नदी पर निर्मित मोटर मार्ग पुल के क्षतिग्रस्त होने के फलस्वरूप पुल की महत्ता के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्ग निर्माण तथा नदी पर जमा मलवा का चैनलाईजेशन तथा आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय प्राथमिकता से कराये जाने हेतु एक समिति का गठन किया है।
जिलाधिकारी ने आदेश पारित कर अवगत कराया कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय -4 की धारा 30-2 (3) व (5) एवं धारा 34 (ी) एवं 34 (ा) की निहित प्राविधानों के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए समिति में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अध्यक्ष, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश, जिला खान अधिकारी एवं जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को सदस्य नामित किया है
उन्होंने बताया कि दिनांक 25 एवं 26 अगस्त 2021 को अत्यधिक वर्षा एवं अतिवृष्टि के कारण रानीपोखरी स्थित जाखन नदी पर निर्मित पुल क्षतिग्रस्त होने से देहरादून-ऋषिकेश का आवागमन पूर्णतः बन्द हो गया है ं। पुल की महत्ता को दृष्टिगत वैकल्पिक मार्ग निर्माण तथा नदी पर जमा मलवा का चैनलाईजेशन तथा आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाना जनहित में अपरिहार्य है। अतः उपरोक्त समिति प्रश्नगत प्रकरण पर यथाशीघ्र अधिशासी अभियन्ता, अस्थाई खण्ड, लोक निर्माण विभाग, ऋषिकेश, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड, देहरादून एवं प्रभागीय वनाधिकारी, देहरादून से उक्त सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त कर अध्यक्ष अपनी आख्या संस्तुति एवं सुझाव जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेगी। ताकि उक्त स्थल पर वैकल्पिक मार्ग निर्माण एवं नदी में निक्षेपित मलवा का चैनलाईज करने की कार्यवाही सम्बन्धी अनुमति से कार्य शीघ्रता से प्रारम्भ किया जा सके।