देहरादून : अमित शाह का विशाल त्रिशक्ति प्रदर्शन, बहुत जल्दी राम मंदिर बनायेंगे I

देहरादून: भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सारी दुविधा खत्म कर दो। हम अपनी बात पर अटल हैं। हम बहुत जल्दी मंदिर वहीं बनायेंगे। देश की सबसे ज्यादा आयु वाला मुकदमा भगवान राम का मंदिर हो गया है। हमारी समझ में नहीं आता है कि इस मुद्दें को इतना क्यों लटकाया जा रहा है। 9 साल से सुप्रीम कोर्ट में हैं। हमनें राम जन्मभूमि न्यास की 42 एकड़ जमीन को कोर्ट से मांगा है और बहुत जल्दी इस मामले को निपटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अडंगा करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। राहुल बाबा को अपना स्टैंड जनता को बताना होगा कि वो राम मंदिर बनाना चाहते हैं या नहीं।
त्रिशक्ति सम्मलेन के कार्यक्रम में गठबंधन पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू हल्द्वानी आयेंगे तो कौन आयेगा, ममता बनर्जी ऋषिकेश आयेगी तो कौन आयेगा। तेज प्रताप यादव देहरादून आयेंगे तो कौन आयेगा। ये सिर्फ अपने राज्य तक सीमित हैं लेकिन भाजपा पूरे देश की पार्टी है। आज बुआ और भतीजा एक हो रहे हैं लेकिन हम 73 से 74 ही होंगे। कम नहीं होंगे। इस गठबंधन का कोई उद्देश्य और नेता नहीं है। वो सिर्फ मोदी को हटाने की बात करते हैं। विपक्ष को अब मोदी की जगह नारायण भगवान का नाम लेना चाहिए। हम 2014 में 6 सरकारें लेकर निकले थे आज देश के अंदर 16 सरकारें हैं।
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ये भी कहा कि हमारी वन रेंक पेंशन देश के सैनिकों के लिए है। कांग्रेस के पास भी वन रेंक वन पेंशन है जो सिर्फ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लिए है। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्ध्यिां गिनाते हुए कहा कि मोदी जी ने 5 लाख तक की आय को कलम के ही झटके में कर से मुक्त कर दिया। बचत करना चाहते हो तो साढ़े 6 लाख तक कर मुक्त कर दिया है। हमनें महिलाओं की बचत का सम्मान किया है और 40 हजार तक टीडीएस मुक्त कर दिया है। हमनें कामधेनू संवर्धन आयोग बनाया है। गौ सेवा और गौ रक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं। विनोबा भावे कहते चले गये लेकिन कांग्रेस ने उनका भी सम्मान नहीं किया। नरेंद्र मोदी की सरकार ने पहली बार गौ सेवा के महत्त्व को समझा है। हमनें मजदूरों और श्रमिकों का ख्याल रखा है। खुदरा मजदूरों को श्रमिकयोगी कल्याण योजना से जोड़ा है।ं 55 रूपये मजदूर जमा करे तो 55 रूपये सरकार जमा करेगी फिर 60 साल के बाद आजीवन 3000 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसके साथ ही हमनें 5 लाख रूपये तक के अस्पताल के खर्चे को अपने ऊपर ले लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि हम तो केवल गरीबों की बात कर रहे थे लेकिन आपके मुख्यमंत्री तो ये योजना सभी के लिए लेकर आ गये हैं।
अमित शाह ने तंज करते हुए कहा कि राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से 1 रूपये भेजता था तो गांव तक 15 पैसे पहुंचते थे। मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि 85 पैसे बीच में कौन खाता था। हम तो सरकार में नहीं थे। हमनें तो सारी योजनाओं को सीधे बैंक ट्रांसफर किया है और 1 लाख करोड़ से अधिक कालाधन बचाया है। मीडिया वाले बोफोर्स की चर्चा करेंगे, टूजी की बात करेंगे, अगस्ता वेस्टलैंड की बात करेंगे लेकिन वो भी 1 लाख करोड़ के इस काले धन की बात नहीं करेंगे जो हमनें गंभीरता से सोचा है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि आने वाले चुनाव में भाजपा को विजय बनाना है और मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार का परचम बंगाल और उड़ीसा में भी फैराना है। घर-घर उजाला पहुंचाने के लिए मोदी की सरकार को वापिस लाना है। उत्तराखण्ड पर हमारा अधिकार है, क्योंकि अटल जी ने बनाया है और मोदी जी संवार रहे हैं। मैं अधिकार से बोल रहा हूं कि ऐसी जीत दो कि इतिहास बन जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed