देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया : सीटू।

देहरादून : आज सीटू से सम्बद्ध यूनियनों ने अपने अपने संस्थानों में हड़ताल कर परेड ग्राउंड धरना स्थल पहुंचे और उत्तराखण्ड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति के साथ मिल कर ड़ी .एम कार्यालय तक जलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और भारत के राष्ट्रपति व उत्तराखण्ड के राज्यपाल को ज्ञापन भेजे, इससे पूर्व आज सुबह से ही भारी बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं का जत्था दुपहिया वाहनों पर राजधानी के मुख्य मार्गो पर निकले कार्यकर्ताओं ने बस , विक्रम , मैक्सी कैब का सञ्चालन को रोकने को चलको से अपील की जिस पर बड़ी संख्या मे सञ्चालन बन्द कर दिया ।


यह जत्था सीटू कार्यालय राजपुर रोड से शुरू होकर घण्टाघर ,गांधी रोड ,आढ़त बाजार, सहारनपुर चौक ,कांवली रोड , चराता रोड , राजपुर रोड ,दिलाराम बाजार से होते हुए परेड ग्राउंड पहुचा, आज रक्षा ,बैंक ,बीमा,पोस्टल,आंगनवाड़ी , भोजन माताएँ, आशाये , एम.आर हड़ताल पर रही , विधुत निगम ,होटल वर्कर्स , विकास नगर के जुड़ो मे निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना ,हथीयरी मे पूर्ण हड़ताल रही जिससे पूरा काम ठप हो गया ।

डोईवाला मे अबगनवाडी ने प्रदर्शन किया व ज्ञापन दिया, ऋषिकेश मे भी भोजन माताओं ने प्रदर्शन कर ज्ञापम दिया,
इस अवसर पर सीटू के सचिव लेखराज ,भगवंत पयाल ,महावीर शर्मा ,रविन्द्र नौढ़ीयाल, इंटक से ओ.पी.सुदी, वीरेंद्र नेगी ,पंकज क्षेत्री,एटक से समर भंडारी ,अशोक शर्मा , जानकी चौहान ,चित्रा, मोनिका ,सुनीता , निरा कण्डारी , अनंत आकाश ,हिमांशु , शेलेन्द्र, नितिन मलेथा सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed