देश का सबसे बड़ा कोरोना देखभाल केंद्र तैयार 2000 मरीजों को रखने की क्षमता।

अहमदाबाद : देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना समर्पित 602 अस्पताल तैयार है, इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद शहर में देश का सबसे बड़ा कोविड-19 देखभाल केंद्र तैयार किया गया है, जहां 2000 मरीजों को रखा जा सकता है।

गुजरात में कोरोना के 617 मामले सामने आए है, जिनमें से अकेले अहमदाबाद में ही 346 लोग संक्रमित पाए गए है, इसी के मद्देनजर अहमदाबाद के स्थानीय निकाय ने देश के सबसे बड़े कोविड-19 देखभाल केंद्र को तैयार किया है, जिसमें 2000 रोगियों को रखे जाने की क्षमता है, हालांकि इसमें वही मरीज रखे जाएंगे जिन्हें कोई और बीमारी या अन्य जटिलताएं ना हों।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि गुजरात विश्वविद्यालय परिसर के पास एक छात्रावास में तैयार किए गए इस केंद्र की मदद से सरकारी अस्पतालों पर पड़ रहे बोझ को कम किया जा सकेगा, इस केंद्र में मरीजो के लिए पुस्तकालय, योग और इंडोर खेलों की सुविधा है, अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने बताया कि यहां हम 2000 मरीजों को रख सकते हैं, यह देश का पहला और सबसे बड़ा कोविड-19 देखभाल केंद्र है।

उन्होंने बताया कि इस केंद्र में आने वाले प्रत्येक मरीज को एक बिस्तर और जरूरी चीजों जैसे टूथब्रश, साबुन और बाल्टी आदि दी जाएंगी, नेहरा ने बताया कि मेडिकल टीम दिन में दो बार मरीजों की जांच करेगी और एहतियात के तौर पर यह टीम यहीं रूकेगी ताकि उनके माध्यम से संक्रमण बाहर ना जा सके, उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम के सदस्यों की भी 14-14 दिन पर संक्रमण के लिए जांच की जाएगी।

केंद्र का दौरा करने के बाद उन्होंने बताया कि गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमण के 617 मामले हैं, जिनमें से 346 मामले अहमदाबाद के है नगर उपायुक्त नितिन सांगवान ने बताया कि केंद्र में रहने वाले मरीजों को बाहर बना हुआ भोजन दिया जाएगा, उन्होंने बताया कि एक एम्बुलेंस का भी इंतजाम है, ताकि जरुरत पड़ने पर दिक्कत ना आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *