सीएम ने किया आईएसबीटी फ्लाईओवर का लोकार्पण,जनता को मिलेगी जाम से राहत l

देहरादून : 2-लेन वाई शेप के नवनिर्मित फ्लाईओवर का लोकार्पण, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं विधायक पूर्व मेयर विनोद चमोली वर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा जी की उपस्थिति में किया गया, जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 72 के आईएसबीटी चौक से हरिद्वार बाईपास रोड पर जाता है l

अब आइएसबीटी चौक पर लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में जनता के लिए बुनियादी सुविधाओं को पहले से बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रगति के पथ पर चल रहा है। भाजपा सरकार में प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास हुआ है, बता दें कि आईएसबीटी के समीप हरिद्वार बाईपास की ओर 2-लेन वाई शेप फ्लाईओवर की लम्बाई 387.25 मीटर है। जिसमें पहुंच मार्ग की लम्बाई 210 मीटर के साथ कुल लम्बाई 597.25 मीटर है। इस य शेप 2 लें फ्लाई ओवर की कुललागत 33 करोङ 26 लाख रूपये है।

इससे पूर्व कांग्रेस की हरीश रावत सरकार के दौरान माजरा (शिमला बाईपास) से ISBT चौक होते हुवे सहारनपुर मार्ग (MDDA कार्यालय के नजदीक) तक ISBT फ्लाई ओवर का निर्माण किया गया था। जिसमें अब ISBT चौक से हरिद्वार बाईपास की ओर ये Y शेप 2 लेन फ्लाई ओवर भी जोड़ दिया गया है। जिससे ISBT पर लगने वाले जाम से जनता को निजात मिलने की सम्भावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed