दून में तेज रफ्तार का कहर अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत l

आज दिनाँक 25/11/19 को थाना बसंत विहार को सूचना मिली कि बल्लूपुर फ्लाईओवर पर एक मोटरसाइकिल आगे जा रहे डंपर से टकरा गई है, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। उक्त सूचना पर थाना बसंत विहार से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा घायल युवकों को उपचार हेतु दून अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टर द्वारा उनमे से एक युवक को मृत घोषित किया गया। मृतक युवक की पहचान रघुवीर शर्मा पुत्र रोलू राम शर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी अटाल, तहसील त्यूणी, हाल निवासी इंदिरा कालोनी, चक्खुवाला, थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई। घायल युवक रितिक तोमर पुत्र कुँवर सिंह निवासी चकराता, उम्र 24 वर्ष का दून अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी करने पर घायल युवक द्वारा बताया गया कि वह अपने दोस्त रघुवीर के साथ आज प्रातः प्रेमनगर कैटरिंग के कार्य के लिए जा रहा था तभी बल्लूपुर फ्लाईओवर पर उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर आगे जा रहे डंपर के पिछले हिस्से से टकरा गई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है, शव का पंचायत नामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

दिनाक 25-11-19 की प्रातः थाना राजपुर को सूचना मिली की कैनाल रोड निकट मौर्य नर्सरी के पास एक स्विफ्ट कार अनियन्त्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी है, जिसमें कार सवार दो युवक व एक युवती गम्भीर रूप घायल हो गये है । उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल मौके पर पहुचा तथा तीनो घायलो को एम्बुलेस के माध्यम से मैक्स अस्पताल भिजवाया गया । जहां डाक्टरो द्वारा उनमे से एक को मृत घोषित किया गया । मृतक युवक की पहचान रोहित सैमसंग पुत्र सैमसंग विक्टर निवासी हाउस नंबर 792, सेक्टर 6, आर0के0 पुरम, नई दिल्ली के रूप में हुई। घायल युवक की पहचान अब्दुल पुत्र फरीदुल हक निवासी कुसुम विहार, सिंगल मंडी, देहरादून तथा युवती की पहचान रिया उषा खरोरा पुत्री गंभीर खरोला नि0- उत्तरकाशी, उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई। घटना के सम्बन्ध में आस पास के लोगो से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन काफी तेज गति से कैनाल रोड की ओर आते हुए अनियंत्रित होकर सडक किनारे खडे पेड से टकराने के बाद एक मकान की बाउंडरी वॉल से टकरा गया। दुर्घटना में पेड़ तथा मकान की बाउंड्री वॉल पूरी तरह से ढह गई तथा स्विफ्ट डिजायर कार का इंजन छटक कर सामने खड़ी एक बोलेरो के ऊपर जा गिरा। दुर्घटना की जानकारी करने पर घायल युवती द्वारा बताया गया कि उक्त कार को उसका दोस्त अब्दुल चला रहा था तथा रोहित बगल वाली सीट पर और मैं पीछे की सीट पर बैठी थी, तथा दोनों युवकों का अत्यधिक नशे में होना बताया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है, शव का पंचनामा भर शव को अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *