दून के सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में l

दून में सुभारती मेडिकल कॉलेज से निकले सैकड़ों छात्र छात्राओं का भविष्य खतरे में इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दीया विज्ञापन l

देहरादून : दिनांक 23 जनवरी 2019 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश द्वारा सरकार ने सुभारती मेडिकल कॉलेज को मानक पूरा ना किए जाने पर बंद कर दिया था जिससे उत्तराखंड के एस.सी/ एस.टी/ ओ.बी.सी व सामान्य वर्ग के छात्र- छात्राओं को दूसरे कॉलेज में दाखिले में बहुत ज्यादा समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे अभिभावक अपने बच्चों को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे है, और इससे अभिभावकों को डर है कि कहीं बच्चों का भविष्य बर्बाद ना हो जाए I
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए l

उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच” सरकार से मांग कर रहा है कि दिनांक 5 मार्च 2019 को काउंसलिंग के आधार पर सभी छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज ऐडमिशन दिया जाए, जिससे उत्तराखंड सर्व समाज के बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके, उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने कहा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए , सभी छात्र-छात्राओं की समस्या का हल करें ताकि किसी भी ताकि किसी भी छात्र-छात्रा का भविष्य खराब ना हो सके I

उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच ने कहा इन छात्र-छात्राओं को आप पर पूर्ण विश्वास है उचित कार्रवाई की जाएगी ,अगर ऐसा नहीं हुआ तो उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों के साथ सचिवालय गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे, उस दौरान कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed