दिल्ली कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की अगले आदेश तक फांसी पर लगाई रोक ।
नई दिल्ली : निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में फांसी में एक बार फिर मोड़ आ गया है, पटियाला हाउस कोर्ट ने कल की फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है, इसलिए चारों दोषियों को कल फांसी नहीं होगी। वहीं मौत की सजा का सामना कर रहे दोषी पवन कुमार गुप्ता ने सोमवार को भारत के राष्ट्रपति के समक्ष एक दया याचिका दाखिल की थी, जिसे राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया।
दिल्ली के निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में चारों दोषियों की फांसी के लिए डेथ वारंट पर रोक लगाने की मांग पर पटियाला हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया है, इससे पहले अक्षय के वकील एपी सिंह ने कोर्ट को बताया कि अक्षय की कम्पलीट मर्सी पिटीशन (दया याचिका) फाइल की है। कोर्ट ने कहा था कि आपको पहले ही पूरी पिटीशन फाइल करनी चाहिए थी।
जज ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कम्पलीट पिटीशन है या इन कम्पलीट है, आपकी ये दूसरी मर्सी है,इससे पूर्व दिन में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि दोषी गुप्ता द्वारा दायर सुधारात्मक याचिका का कोई आधार नहीं है दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट ने भी डेथ वारंट पर रोक लगा दी है बता दें कि चारों आरोपियों को कल सुबह छह बजे फांसी होनी थी।