दिन भर में 5 से 7 आयुष्मान कार्ड बने, सिस्टम फेल l
उत्तरकाशी- समाज कल्याण के बैनर तले कल्याण शिबिरों का आयोजन विभिन्न ब्लाक स्तरों पर चलाया जा रहा है ।
लेकिन क्या शिबिर लगानें मात्र से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जनता के द्वार पहुंचाकर विभागों व अधिकारी/कर्मचारियों की है महज जबाबदेही या जनता को देंनी पड़ेगी सुबिधा ।
आलम यह है कि इंटर कॉलेज गढ़ बरसाली में 20/02/2019 को एक शिबिर समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाया गया था लेकिन आपसी तालमेल व सहयोग व सिस्टम की कमी से असफल रहा आनें जानें का कोई निश्चित समय नहीं रहा लेट लतीफी से उक्त विभागीय अधिकारी शिबिर में आए और चले गए सिर्फ फाइलों की ही हो पाई खानापूर्ति और सरकारी बजट का हुआ दुरुप्रयोग सरकारी बजट को लगाया गया ठिकानें ।
क्या यही है “डिजिटल इंडिया” व “सुशासन सरकार” जो कि नेटवर्क बिना ही चलाए जा रहे हैं बहुउद्देश्यीय शिबिर व कार्यक्रम बड़ी मुश्किल से बन पाए हैं 5-7 ‘आयुष्मान कार्ड’ नहीं हो सके सभी छूटे किसान सम्मान निधि फार्म जमा, मायूस होकर लौटी छेत्रीय जनता ।