दंगा नियन्त्रण उपकरणों की जांच व प्रशिक्षण का हुआ रिहर्सल l
चन्दौली : पुलिसअधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने महेन्द्र इण्टर कालेज चन्दौली में पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारीगण के साथ मार्कड्रिल का रिहर्सल किया गया। तथा कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में नियंत्रण के बलबाड्रिल सुबह से प्रारम्भ होकर डेढ़ घंटे तक चला जिसमें भीड़ पर नियंत्रण के लिए पानी का बौछार आंसू गैस के गोले छोड़न केन चार्ज लाठी चार्ज फिर फायरिंग का सिलसिले वार अभ्यास कीया गया लोगों के घायल होने की स्थिति में मदद के लिए फायरब्रिगेड.एम्बुलेंस भी शामिल हुई अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन वीरेन्द्र कुमार यादव ने पुलिस कर्मचारियों को बताया कि किस परिस्थिति में क्या निर्णय लेना है और क्या कार्रवाई की जानी है साथ ही जरूरत पड़ने पर एक्शन प्रक्रिया जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी आप सब अवगत है कि राम जन्म भूमि- बाबरी मस्जिद प्रकरण में मा. सर्वोच्च न्यायालय से निकट भविष्य में आने वाले निर्णय के सम्बन्ध में चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार सभी वर्गों/धर्मों सहित सम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठकों के अलवा प्रत्येक थानों पर पीस कमेटी डीजिटल वालेन्टियर ग्रामप्रधानो व आमजनमानस के साथ खुली बैठकें आयोजित कर शांति सौहार्द बनाए रखनें की अपील की जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देश पर जनपद के प्रत्येक थानों पर दंगानियन्त्रण उपकरणों की जांच व उपयोग का प्रशिक्षण पुलिस बल को दिया जा रहा है ।
रिपोर्ट : शमशेर चौधरी l