‘‘द दून क्लब ऑफ स्पोर्ट्स’’ की सहयोगी संस्था Team MAHYA द्वारा भी सराहनीय कार्य

देहरादून। कोरोना महामारी के भयावह दौर में ‘‘द दून क्लब ऑफ स्पोर्ट्स’’ की सहयोगी संस्था Team MAHYA द्वारा भी सराहनीय कार्य किए गए। ज्म्।ड ड।भ्ल्। मुख्य रूप से निशुल्क रक्तदान के क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता एवं रक्तदान करवाने का कार्य कर रही है जिसमें देहरादून समेत समूचे प्रदेश से ऊर्जावान स्वयसेवकों ने निशुल्क राहत सामग्री वितरण और रक्तदान जैसे कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिशचित की। यति स्केट्स, शनि सेवा समिति जैसी अन्य संस्थाओं ने भी अपने स्तर पर यथासंभव विपरीत परिस्थितियों में परेशान हुए लोगो की सहायता का कार्य किया।

दोनों लॉकडाउन के दौरान शीर्ष 15 कोर सदस्यों ने गुप्तदान समूह को भी बनाया राशन किट, दवा और आर्थिक मदद जैसे जरूरतमंद लोगों की सत्यापित मदद भी की गांव के गरीब लोगों को भी बांटे कोविड किट

आज गुप्तदान समूह ने जीआरडी अकादमी में पटेलनगर और विद्याविहार के कुछ जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की, नई शेफाली के अमित गोयल, दमू बवउइपदमक बीमउपेज के पंकज वर्मा, महाया समूह के श्भ्ंचचलश् प्रकाश अग्रवाल और यति गुप्ता, यति और अंजू गुप्ता गुप्ता ने वहाँ प्रस्तुत किया

समूह के सदस्यों की भविष्य की योजना उन परिवारों की मदद करने के लिए जिन्होंने अपने कान वाले सदस्य को खो दिया और बड़े मुद्दों का सामना करने वालों को याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *