थाना अध्यक्ष कालसी द्वारा होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु बैठक का आयोजन l
देहरादून : श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान गतिमान है अभियान के क्रम में तथा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 एवं आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत आज दिनांक 17 मार्च 2019 को थानाध्यक्ष थाना कालसी द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत विभिन्न समुदाय के व्यक्तियों के थाना कालसी पर एक गोष्ठी आहूत की गई जिसमें होली त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए तथा थाना क्षेत्र अंतर्गत होली त्योहार एवं लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शान्तिपूर्वक संपन्न कराने हेतू हिदायत किया की किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देने तथा छोटी से छोटी सूचनाओं को तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की गई ताकि मामलों का त्वरित निस्तारण किया जा सके *उपस्थित समस्त संभ्रांत व्यक्तियों ग्राम सुरक्षा समिति की सदस्यों व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों* द्वारा आगामी होली त्यौहार एवं लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन का तत्परता से साथ देने का आवाहन किया गया बैठक में किसी भी गणमान्य द्वारा कोई रंजिश या पुराना संवेदनशील मामला होना नहीं बताया गया ।
उपरोक्त गोष्टी के पश्चात थाना क्षेत्र में स्थित यमुना पुल हरिपुर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिस में सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यवाही की गयी।
*दैनिक कार्यवाही*
*1-मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत दैनिक कार्यवाही*
A-दैनिक मे कुल चालान. – 32
B-सयोजन चालान- 32
C-संयोजन शुल्क – 3900/-
D-कोर्ट के चालान- Nil
E-सीज वाहन –
*2-107/116(3)/151CRPC में की गई कार्यवाही का विवरण-*
A- दैनिक पाबंद मामले -Nil
B-दैनिक पाबंद मे व्यक्ति- Nil
C-प्रगतिशील चालान मामले -42
D- कुल व्यक्ति – 167
E- पाबंद व्यक्ति-. 136
शेष व्यक्तियों के पाबंद की कार्रवाई प्रचलित है
*03- शस्त्र जमा करने की कार्यवाही*
A-कुल शस्त्र लाइसेंस – 139
B-दैनिक जमा शस्त्र – 04
C- प्रगतिशील जमा – 127
*4- वारंट तमिल का विवरण*
A- तामील वारंट – nil
B- वारंट लम्बित -. 02
रिपोर्टर : इकरार कुरैशी I