तीन चोरियों के शत प्रतिशत सामान सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार।

मु0अ0सं0-147/2021 धारा 380 भादवि।

मु0अ0सं0- 172/2021 धारा- 457/380 भादवि।

मु0अ0सं0- 173/2021 धारा- 380 भादवि।

के वादियों द्वारा कोतवाली डालनवाला पर क्रमश: दिनांक 01/07/2021, दिनांक 02/08/2021 व दिनांक 02/08/2021 को अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध इन्वर्टर, बैटरी व घर का सामान आदि चोरी करने विषयक अपराध पंजीकृत कर कराया गया। मुकदमे के अनावरण हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला, वरिष्ठ उप निरीक्षक डालनवाला के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया।

नियुक्त टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी कैमरे कड़ी मेहनत के साथ चैक किए गए, मुखबिर के बतायेनुसार उक्त चोरी की घटनाओं में शामिल अभियुक्त संदीप उर्फ संजू पुत्र दलीप निवासी- 114 ओल्ड डालनवाला, देहरादून उम्र- 22 वर्ष को लाईब्रेरी रोड करनपुर के पास से चोरी की 06 बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अलग-अलग तिथियों में सर्वेक्षण विभाग के स्वास्थ्य केन्द्र से एक इन्वर्टर व दो बैटरी, दिशागत गुलाटी पुत्र मनोज गुलाटी के 3 कैनाल रोड, साकेत गली नं0 3 स्थित मकान से घर का सामान, 33/11 के0वी0 उप संस्थान हाथीबड़कला कार्यालय से 09 नग पावर बैटरी चोरी किये गये थे जिनमें से उसके द्वारा कुछ सामान को स्थानीय कबाड़ी धर्मवीर पुत्र इन्द्र सिंह निवासी- बॉडीघाट पुले के पास, देहरादून उम्र- 52 वर्ष को बेच दिया गया है।

अभियुक्त संदीप की निशानदेही पर चोरी के सामान को धर्मवीर की बॉडीघाट स्थित कबाड़ की दुकान से बरामद किया गया जिस पर बरामदगी के आधार पर मुकदमावाला में धारा- 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त गणों की निशानदेही पर अभियुक्त गणों से 09 नग पावर बैटरी सम्बन्धित मु0अ0सं0- 173/2021 धारा- 380/411 भादवि बरामद सामान की कीमत 90,000/- रुपये, 02 अदद बैटरी माइक्रोटेक कम्पनी सम्बन्धित मु0अ0सं0- 142/2021 धारा- 380/411 भादवि बरामद सामान की कीमत 26,000/- रुपये तथा 01 अदद इन्वर्टर बैटरी, 01 अदद फ्रिज, 05 अदद टी0एफ0टी0, 07 अदद लैपटॉप, 06 अदद कम्प्यूटर के माउस, 01 मिक्सी, 06 अदद सीपीयू, 01 अदद म्यूजिक सिस्टम सम्बन्धित मु0अ0सं0- 172/2021 धारा- 380/457/411 भादवि बरामद सामान की कीमत 4,90,000/- रुपये कुल बरामद सामान की कीमत 6,06,000/- रुपये चोरी किया गया सामान बरामद हुआ ।

अभियुक्त संदीप उर्फ संजू शातिर किस्म का चोर है जो अपने खर्चों की पूर्ति के लिए चोरी करता है तथा पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त गण
1. अभियुक्त संदीप उर्फ संजू पुत्र दलीप निवासी- 114 ओल्ड डालनवाला, देहरादून उम्र- 22 वर्ष
2. अभियुक्त धर्मवीर पुत्र इन्द्र सिंह निवासी- बॉडीघाट पुले के पास, देहरादून उम्र- 52 वर्ष

बरामद सामान-
1- 09 नग पावर बैटरी
2- 02 अदद बैटरी माइक्रोटेक कम्पनी
3- 01 अदद इन्वर्टर बैटरी, 01 अदद फ्रिज, 05 अदद टी0एफ0टी0, 07 अदद लैपटॉप, 06 अदद कम्प्यूटर के माउस, 01 मिक्सी, 06 अदद सीपीयू, 01 अदद म्यूजिक सिस्टम।
बरामद सामान की कुल कीमत 6,06,000/- रुपये।

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 दिनेश कुमार चौकी प्रभारी नालापानी
2- उप निरीक्षक देवेश खुगसाल चौकी प्रभारी हाथीबड़कला।
3- कांस्टेबल 1403 गजेन्द्र सिंह
4- कांस्टेबल 1689 जसवंत सिंह
5- कांस्टेबल 1227 तेजपाल सिंह
6- कांस्टेबल 989 अजेन्द्र सिंह
7- कांस्टेबल 230 विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *