जहरीली शराब पीने से 59 की मौत 11 गम्भीर I

असम : जहरीली शराब पीने की वजह से गुरुवार से अभी तक 59 लोगों की जान जा चुकी है. ये घटना असम के गोलाघाट और जोरहाट की है. शुक्रवार सुबह तक ये आंकड़ा 17 था जो देर रात तक बढ़कर 59 तक पहुंच गया. इस मामले में पुलिस ने अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम देवेन बोरा और इंद्रोकोल्पो बोरा है l

असम के गोलाघाट और जोरहाट इलाके में हुआ हादसा

असम के गोलाघाट जिले में एक चाय बागान में जहरीली शराब पीने से 32 लोगों की मौत हो गई. यह मामला गोलाघाट के सालमोरा टी एस्टेट में गुरुवार रात का है. गोलाघाट के अतिरिक्त उपायुक्त धीरज ने आईएएनएस से कहा, “गोलाघाट सिविल अस्पताल में 32 शव हैं. पहले मरने वालों की संख्या 17 थी लेकिन और लोगों के अस्पताल आने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ गई l

वहीं सुत्रों के मुताबिक जहरीली शराब पीने से गोलाघाट जिले के सलमोरा चाय बागान के अलावा टेल्सला में दो, गुबिनपुर में चार, बोरहोला में 8 और जोरहाट में 20 लोगों की मौत हुई है l

स्थानीय लोगों के मुताबिक, एस्टेट में गुरुवार रात कई लोगों ने एक दुकानदार से शराब खरीदकर पी थी. उनमें से कई लोग तुरंत बीमार पड़ गए. कहा जा रहा है कि कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए है l

सरकार ने दिए जांच के आदेश

असम के एक्साइज मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मंत्री शुक्लाबैद्य ने कहा, “सरकार ने दो आबकारी अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार पाते हुए निलंबित कर दिया है. हमने अतिरिक्त आयुक्त संजीव मेढी की अगुवाई में आबकारी विभाग की चार सदस्यीय समिति को इसकी जांच करने का निर्देश दिया है.” गठित समिति को जांच रिपोर्ट तीन दिनों में पेश करने का निर्देश दिया गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *