छठ महापर्व पर घाटों पर हजारो व्रती महिलाओं ने अस्ताचल सूर्य को दिया अर्ध्य l
यूपी : चन्दौली से है जहाँ भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के लिए सभी श्रद्धालु महिलाएं गीत गाते हुवे आज बिधिवत मानसरोवर तालाबों तथा नदी के किनारो पर बने छठ घाटों पर छठ मैया का बिधिबिधान से पूजन अर्चन के दौरान सर पर दौरी व कंधे पर गन्ना लेकर छठ ब्रती महिलाओं के साथ उनके घर के लोग छठ घाट पर पहूंचे ब्रती महिलाएं अपने हाथ में कलश लिये गीत गाती हुई घाट तक पहूंची छठ घाट पर अस्ताचल गामी भाष्कर को अर्घ्य देने के बाद सूप में भरे भोग सामग्री को चढा कर पुन: छठ मैया के गीत गाती हुई अपने हाथो में कलश व अखण्ड ज्योति लेकर घर वापस आई कुछ श्रद्धालु महिला ब्रती कमर भर पानी में खडी होकर पूजन करती है कुछ ब्रती महिलायें सडक पर लेट कर अपने घर से छठ घाट पहूंची वही छठ घाटो पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन मौजूद रही वही छठ कमेटी द्वारा सभी स्थानो पर रोशनी का जगह जगह इंतजाम किया गया था
रिपोर्ट : शमशेर चौधरी l