चेकिंग के दौरान आशारोडी चेक पोस्ट पर वाहन से दो लाख तीस हजार नगदी बरामद l
देहरादून : दिनांक 25-03 -2019 आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के सुरक्षा के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश अनुसार आशारोड़ी चौकी बैरियर थाना क्लेमेन्टाउन पर पुलिस टीम एवं स्थैतिक निगरानी टीम 18 धर्मपुर के साथ चेकिंग की जा रही थी कि समय लगभग 1:00 बजे के करीब सहारनपुर की तरफ से आने वाली वाहन संख्या HR-24-Z-5359 पोलो को चैक किया गया तो वाहन में 3 लोग सवार थे जिसमें अमरजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 सूर्य वाला तहसील टिब्बी हनुमानगढ़ राजस्थान उम्र 20 वर्ष,जरनैल सिंह पुत्र प्यार सिंह ग्राम गोविंदगढ़ थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर राजस्थान 32 वर्ष, फतेह सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 28 वर्ष बैठे थे वाहन को चेक किया तो वाहन के अंदर एक बैग जिसको चेक करने पर बैग में ₹230000/- ₹ (दो लाख तीस हजार रूपये) क्रमशः 2000/-₹ के 36 नोट व 500/+₹ के 256 नोट 100/-₹ के 300 नोट बरामद हुए नगदी बरामद हुई
वाहन चालक *अमरजीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह वार्ड नंबर 10 सूर्य वाला तहसील टिब्बी हनुमानगढ़ राजस्थान* से बरामद नगदी के संबंध में वैध दस्तावेज आदि प्रस्तुत करने हेतु कहा गया तो दिखाने में असमर्थ रहा।
जैसा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए जिले के सभी स्थानों पर सघन चेकिंग की जा रही है जिसके क्रम में थाना क्षेत्र में दो अंतरराज्यीय बैरियर स्थापित किए गए हैं जिसमें से एक बैरियर उत्तर प्रदेश और एक उत्तराखंड के अंतर्राज्यीय सीमा चौकी आशारोडी पर भी स्थापित किया गया है जहां पर निरंतर 24 घंटे थाना क्लेमेन्टाउन पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है। दौराने चैकिंग चौकी आशारोडी पर वाहन से नकदी बरामद हुई है बरामद रुपयो की सूचना श्रीमान उपजिलाधिकारी/ इनकम टैक्स के अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई है। अग्रिम कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।