देहरादून : लाखों के चेक क्लोनिंग कर बैंक धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार I
देहरादून : दिनांक 12/12/18 को वादिनी रंजीत कौर निवासी रेस कोर्स देहरादून द्वारा कोतवाली नगर देहरादून में अपने यूको बैंक के खाते से फर्जी चेक के माध्यम से ₹ 495000/- ट्रांसफर के जाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया। फर्जी चेक के माध्यम से पैसे निकाले जाने की इसी प्रकार की घटनाओं के संबंध में थाना डालनवाला, थाना राजपुर तथा क्लिमेंट टाउन में अभियोग पंजीकृत हुए। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा पूर्व में उक्त गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार किए गए थे, पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 03.02 .19 को उक्त गिरोह के चार सदस्यों को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के फर्जी तरीके से खोले गए खातों की पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद हुए हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड अनिल अभी फरार है।
*अभियुक्त गणों के नाम पते-*
1. सत्येंद्र पुत्र सतपाल निवासी छाजपुर खुर्द थाना सिरौली जिला पानीपत हरियाणा।
2. रामभरोसे पुत्र लवलेश गिरी निवासी गिरधरपुर रेलवे कॉलोनी थाना बादलपुर जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश.
3. अंजू पुत्री रामपाल निवासी जलमाना जनपद पानीपत हरियाण
4. स्वीटी श्रीवास्तव पुत्री सत्यवान श्रीवास्तव निवासी वार्ड नंबर 12 पानीपत हरियाणा.
*पुलिस टीम-.*
1. श्री शिशुपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देहरादून
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री अशोक राठौड़.
3. चौकी प्रभारी लखीबाग, उप निरीक्षक प्रदीप रावत.
4. कांस्टेबल नवीन कुमार.
5. कांस्टेबल रविशंकर.
6. कांस्टेबल मनोज कुमार.
7. महिला कांस्टेबल संगीता.
8. कांस्टेबल प्रमोद कुमार
9. कांस्टेबल आशीष