गठबंधन सम्मेलन, भरपूर जोश में नजर आए दोनो दलों के कार्यकर्ता I
गाजीपुर : मंगलवार को लंका मैदान में जिला स्तरीय बसपा सपा संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्ष के प्रमुख दल सपा और बसपा ने गठबंधन की ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया। हजारों की तादाद में जुटे सपा बसपा कार्यकर्ताओं ने सियासी सरगर्मी में इजाफे नजारा दिखाया। इस दौरान मंच पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद और बसपा नेता अफजाल अंसारी, पूर्व विधायक शिबगतुल्लाह अंसारी, संतोष यादव, सपा विधायक डॉ वीरेंद्र यादव, पूर्व सपा सांसद राधे मोहन सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, पूर्व विधायक विजय कुमार, एमएलसी विजय यादव आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के ज़ोन इंचार्ज इंदल राम मौजूद रहे।
एक तरह से देखा जाए तो गठबंधन के इस सम्मेलन के मंच पर सपाइयों की तादाद कुछ ज्यादा ही नजर आई। दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं में चुनाव को लेकर खासा जोश देखने को मिला। सपा और बसपा के दिग्गज नेताओं ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जुट जाने का आह्वान किया और गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील की। मालूम हो कि काफी सालों बाद सपा और बसपा एक मंच पर नजर आ रहे हैं और पूरे प्रदेश में इन दोनों दलों के गठबंधन ने राजनैतिक हलचलों में इजाफा किया है। यह अलग बात है कि गाजीपुर लोकसभा सीट से गठबंधन का प्रत्याशी कौन होगा, उस नाम पर अभी मुहर लगनी बाकी है।