कश्मीर पर मोदी सरकार के गैर जनतात्रिक रवैये के खिलाफ आज देश व्यापी विरोध l

देहरादून : बडी संख्या मे विभिन्न राजनीतिक दलों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया कर.जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया । प्रदर्शन मे माकर्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ,कम्युनिस्ट पार्टी ,सीपी एम एल,सपा ,जेडीएस,जनसंवाद, पीपुल्स फोरम, लोकदस्तक, से जुड़े लोग शामिल थे । प्रदर्शन मे सीपीएम से जे राजेन्द सिंह नेगी सुरेंद्र सिंह सजावाण ,बचीराम कोसवाल,राजेंद्र पुरोहित, अनन्त आकाश ,कमरूद्दीन लेखराज ,शेरसिंह, सीपीआई से समर भण्डारी, जीत सिंह , डा गिरधर पणडित,होशियार सिंह, विक्रम सिंह, एस एस रजवार,सपा के डा सचान,सीपीआई एम एल से इन्देश मैखुरी ,जेडी एस से हरजिंदर सिंह, पीपुल्स फोरम ,लोक दस्त,जनसवाद डा जितेन्द्र भारती,सतीश धौलाखडी,प्रेमसिह दानु, हिमांशु, नुरैशा,चंदा,आदि बडी संख्या मे प्रदर्शन कारी शामिल थे ।पत्र जम्बू कश्मीर के विभाजन का कडा विरोध करते हुए ,गैरजनतात्रिक प्रक्रिया की कढे शब्दो मे निन्दा की गई है ।इसे सध के एजेंडा लागू करने की प्रक्रिया का हिस्सा कहा ,साथ ही यह भी कहा कि मोदी सरकार कश्मीरी लोगों को बदनाम कर रही है ।साथ ही वहाँ पर लोगों मे सरकार के द्वारा अंतक फैलाया जा रहा है वहा के नेताओ गिरफ्तार किया है ।इस सारी प्रक्रिया मे संवैधानिक परम्परा को किनारे किया गया है ।अतः आप हस्तक्षेप कर कश्मीर के विभाजन को रोकते हुए धारा 370 व कशमीरियत की रक्षा करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed