करोड़ों की ठगी के आरोप में मां-बेटी गिरफ्तार I
दिल्ली : पॉश इलाके में स्थित एक मकान को पांच बार बेचकर करोडों की ठगी करने वाली मां—बेटी को पुलिस ने पांच सितारा होटल से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने करीब ढाई करोड की ठगी की थी और ठगी किए पैसों से दोनों विदेशों की सैर करती थी।
आलीशान जिंदगी जीने के लिए मां बेटी दोनों लोगों को ठगने का काम कर रही थी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 43 साल की अनुराधा कपूर और उसकी 65 साल की मां मोली कपूर के पास ग्रेटर कैलाश में एक मकान था, जिसे दोनों ने फर्जीवाडा कर पांच अलग—अलग लोगों को बेच दिया। सभी से टोकन मनी लेकर दोनों फरार हो गई। बाद में पुलिस शिकायत के बाद दोनों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने बताया कि अनुराधा दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद लंदन पढने चली गई थी और वहां से आकर दिल्ली में बतौर फाइनेंस कंसलटेंट काम करने लग गई। लेकिन दोनों जल्द पैसा कमाने की चाहत में लोगों के साथ धोखाधडी करने की रणनीति बनाई।
पुलिस ने बताया कि अनुराधा इससे पहले भी जेल जा चुकी है। गोवा पुलिस ने अनुराधा को कैसिनो टेंडर के मर्डर में गिरफ्तार किया था इसके बाद वो बेल पर रिहा हो गई थी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो अमेरिका, श्रीलंका, लंदन, आॅस्ट्रेलिया और सिंगापुर देशों की सैर कर चुके है l