एलपीजी गैस सिलेंडर के नए दाम जारी देखें।

मई महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियों ने रसोई गैस का नया दाम जारी कर दिया है. प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, शादियों के सीजन में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घट गए हैं. हालांकि, घरो में इस्‍तेमाल होने वाला 14.2 किलोग्राम वजन वाले रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम की बात करें तो राजधानी दिल्‍ली में ही कीमतों में 46 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती हुई है।

दिल्‍ली में पहले 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर का दाम 1641.50 रुपये था, जोकि अब घटकर 1595.50 रुपये पर आ गया है. नई कीमतें आज से लागू भी हो गई है. इसके पहले 25 फरवरी, 1 मार्च और 1 अप्रैल को 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ था।

लगातार तीन बार बढ़ोतरी के बाद मई महीने में यह सिलेंडर सस्‍ता हुआ है।

6 बार में 175 रुपये बढ़ चुके हैं रसोई गैस के दाम

घरों में इस्‍तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी दिल्‍ली में मई महीने के दौरान भी एक एलपीजी गैस सिलेंडर का भाव 809 रुपये ही है. इसी प्रकार कोलकाता में 835 रुपये, मुंबई में 809 रुपये और चेन्‍नई में 825 रुपये प्रति सिलेंडर है।

इसके पहले अप्रैल महीने में भी एलपीजी के दाम में कटौती हुई थी. गैस की कीमत कम होने के पीछे का कारण इंटरनेशनल मार्केट में फिर से कच्चे तेल के भाव में नरमी को बताया जा रहा है।

हर साल 12 सिलेंडर पर सब्सि‍डी देती है सरकार

केंद्र सरकार हर साल प्रत्‍येक उपभोक्‍ता को 14.2 किलोग्राम वाले 12 एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी देती है. अगर कोई ग्राहक इससे ज्‍यादा सिलेंडर लेना चाहता है तो उनके लिए अगले सिलेंडर पर पूरा पैसा देना होता है. इनपर सरकार की ओर से कोई छूट नहीं दी जाती है. गैस सिलेंडर की कीमतें अंतरराष्‍ट्रीय बेंचमार्क और करेंसी एक्‍सचेंज के रेट पर भी निर्भर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed