उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों एवं राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
उत्तराखंड मुजफ्फरनगर कांड देहरादून व मसूरी एवं खटीमा के शहीदों को श्रद्धांजलि एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के हत्यारे को सजा दिलाने हेतु इस साल कचहरी परिसर देहरादून में एक अक्टूबर 2023 को शांति पाठ एवं सरकार की शुद्ध बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया इस अवसर पर आंदोलन कार्यों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की की मुजफ्फरनगर कांड के हथियारों को फांसी देने हेतु कोई भी प्रयास नहीं किया गया इस पर आंदोलनकारी का नाराज होना स्वाभाविक है इसलिए आंदोलनकारी ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी की सरकार इस पर जल्द निर्णय नहीं लेती है तो आंदोलनकारी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बढ़ाया होंगे इस अवसर पर उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गोसाई प्रदेश अध्यक्ष विपुल नौटियाल जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार पूर्व अध्यक्ष गणेश डंगवाल, वह पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा, रामलाल, प्रवीण गोसाई ,अनुराग भट्ट, प्रेम नेगी व महिला मंच की संयोजक निर्मला बिष्ट, पुष्प लता सिल्माना, सत्या पोखरियाल, मुन्नी खंडूरी, देवेश्वरी नेगी, देवेश्वरी रावत, जबर सिंह पावेल, प्रभात डेंड्रियाल, अंजना उनियाल वालिया, प्रभा नैथानी, राधा रतूड़ी, लक्ष्मी रावत, शीला भट्ट राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के बालेश बवानिया ,विशाल बिष्ट ,डीपी डिमरी, देवाशीष गोसाई आदि शामिल रहे