उत्तराखंड रक्षा अभियान द्वारा एक दिवसीय अनशन को मिला विभिन्न संगठनों का समर्थन l

देहरादून : दिनांक 18 जून 2019 को न्यायिक मजिस्ट्रेट रूद्रपरयाग ने स्वामी दर्शन भारती जी की बेल ख़ारिज कर जेल पुरसाड़ी भेज दिया, मामला बाहरी मुस्लिम जैहादियो कट्टरपंथियों द्वारा हमारे बच्चियाँ की आन अस्मिता से खिलवाड़ करने पर अगस्त मुनि केस प्रकरण 6 अप्रैल 2018 का है जबकि पुलिस स्वामी जी को बेल दे चुकी थी और कोर्ट से कोई समन पुलिस द्वारा तामिल नहीं किया गया था स्वामी जी एक आंदोलन कारी रहे है 1979 में पहली बार उत्तराखंड राज्य की मांग पर घंटाघर देहरादून में भूख हड़ताल की थी। स्वामी जी चाहते है कि हमारे बहन बेटियों की रक्षा हो बाहरी मुस्लिम जैहादियो कट्टरपंथियों को देवभूमि उत्तराखंड में पनाह न मिले सके ।


उत्तराखंड रक्षा अभियान के प्रदेश यूथ संयोजक संदीप खत्री ने कहा है कि जेहादी मानसिकता के लोग हिंदुत्व वादी सरकार की पनाह में बेखोफ घूम रहे है, अब तो दुर्भाग्य है हिंदुओ का, जो हिंदुओ के मूल उदगम स्थल उत्तराखंड में भी धर्म संस्कृति आन अस्मिता को बचाने के लिए आवाज उठाना भी गुनाह हो गया है। जिला संयोजक रष्टी सिंह और राहुल नेगी ने कहा कि देव भूमि मे जन जागृति जन जागरण जारी रहेगा चाहे जेल डालो या फाँसी लगाओ। स्वामी जी को हिरासत में लिए जाने के बाद से सभी हिंदूवादी संगठनों और कार्यकर्ताओं में काफी रोष है और सभी स्वामी जी की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे है ।
गांधी पार्क राजपुर रोड में दिवसीय अनशन में कई हिंदूवादी संगठनों का समर्थन रहा जिनमें मुख्य रूप से वरिष्ठ हिन्दू कार्यकर्ता भावना शर्मा, “वीर सावरकर युवा संगठन” के संस्थापक कुलदीप स्वेडिया, “हिन्दू युवा वाहिनी” के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद वाधवा, “राष्ट्रीय बजरंग दल” के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेन्द्र बॉबी, “विश्व भगवा रक्षक” के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू गुप्ता, “बजरंगदल” से विभाग संयोजक विकास वर्मा, “विहिप” से महानगर अध्यक्ष दर्शन लाल भम्म, “शिवसेना” प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार, विश्व भगवा रक्षक राष्ट्र सलाहकार रोहित कन्नौजिया सहित कई संगठन और हिंदूवादी कार्यकर्ताओं का समर्थन रहा। मौके पर मौजूद सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करी और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए मंथन किया। अनशन में मुख्य रूप से सचिन दिक्षित राहुल नेगी, मुन्ना बजरंगी, मुकुल तोमर, सोनू मूंछ, रोहित मौर्य, जितेंद्र राजपूत, देवी प्रसन्ना, सौरभ पाछा, अरविंद, विशाल, सिद्धार्थ, रंजीत ठाकुर, जगदीश भट्ट, मनीष कुलडियाल, राजीव कन्नौजिया, ध्रुव सिंधु, अजय सिंह, गौरव नेगी, संजय साहू, प्रकाश पांडे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed