उत्तराखंड में भूकंप से फिर कांपी धरती, लोग दहशत में
उत्तराखंड में भूकंप से फिर कांपी धरती, लोग दहशत में
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके से धरती डोल गई। इसबार इसका केंद्र जिला रुद्रप्रयाग रहा। रविवार दोहपर 12.21 बजे रुद्रप्रयाग जिले में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने 3.3 आंकी गई। लोगों को जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए। वह अपने घरों से बाहर निकल कर खुले में आ गए। भूकंप के कारण फिलहाल कहीं से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
बता दें कि हफ्तेभर पहले 11 सितंबर को भी जोशीमठ क्षेत्र में 5.58 रिक्टर तीव्रता के झटका महसूस किया गया था। इसका केंद्र जोशीमठ से 31 किमी. दूर बताया गया था। दूसरी बार भूकंप से लोगां में दहशत है।