उत्तराखंड मांगे हिमांचली तर्ज पर भू-क़ानून।
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान उत्तराखंड में हिमांचल की तर्ज़ पर जल्द लागू करने को लेकर ज्ञापन सौंपा, भू अध्यादेश अधिनियम अभियान के संस्थापक एवं मुख्य संयोजक शंकर सागर रावत जिनके अथक प्रयास से आज उत्तराखंड में हर युवा हिमाचल की तर्ज पर भू अध्यादेश अधिनियम की मांग कर रहा है।
जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया है, उन्होंने कहा है कि बड़े प्रेम से राज्यात्मा की एक मात्र आवाज़ भू-क़ानून को सुना और गंभीरता से सुनकर कहाँ कि हम सब जानते है, आपका राज्य के प्रति संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा पूर्ण आश्वासन देता हूं।
साथ ही कहाँ कि एलआईयू रिपोर्ट के मुताबिक हमने सब पता करवा लिया है, भू-अध्यादेश अधिनियम अभियान की पूरी टीम को राज्यहित में जनजागरण लगातार चलाने के साधुवाद।
ज्ञापन की कई कॉपीयां करवाकर जिम्मेदार लोगो को सौपकर कहाँ की इसको गहराई से अध्ययन करके जल्द अग्रिम कार्यवाही की जाए।
जल_जंगल_ज़मीन_रोटी_बेटी_संस्कृति_और_हक़_हकूक_की_लड़ाई।