उत्तराखंड पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा पांचवे दिन धरना जारी,जानिए अगला कदम क्या होगा l

देहरादून : उत्तराखंड पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति का धरना पांचवे  दिन भी जारी रहा। बड़ी संख्या में पहुंचे विभिन्न यूनियनों से जुड़े पत्रकारों ने एक सुर में सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ झंडा डंडा बुलंद किया।आज यह निर्णय लिया गया कि कल एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा, इसके अलावा शाम 6:30 बजे से गांधी पार्क से घंटाघर तक मशाल जुलूस भी निकाला जाएगा, पत्रकारों ने इस बात के प्रति भी खासा आक्रोश जताया कि पहले सरकार के प्रतिनिधियों तथा सूचना विभाग के अधिकारियों की ओर से यह आश्वासन दिया गया था कि नियमावली को मनमाने ढंग से तोड़ने पर अधिकारियों के स्तर से गलती हुई है, अतः नियमावली के खिलाफ जाकर श्री देव सुमन से संबंधित जो विज्ञापन जारी होने में चूक की गई है वह विज्ञापन मसूरी कॉन्क्लेव के अवसर पर जारी होने वाले विज्ञापन में इसकी प्रतिपूर्ति कर दी जाएगी तथा यह भी सरकार तथा सूचना विभाग की ओर से अपील की गई थी कि मसूरी कॉन्क्लेव में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने के मद्देनजर 28 तारीख को कोई भी धरना प्रदर्शन न किया जाए। पत्रकारों ने सरकार का रुख देखते हुए 28 तारीख को अपना धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित रखा लेकिन अफसोस इस बात का हुआ कि मसूरी कॉन्क्लेव के बीतते ही 29 तारीख को सरकार तथा अफसरों ने फिर से पुराना अड़ियल रवैया अख्तियार कर दिया।

इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया के इंपैक्ट पर शोध कर रहे पत्रकार प्रवीण भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न देशों की तरह भारत में भी वर्तमान दौर जन सरोकारों वाली पत्रकारिता करने वालों के लिए खतरों से भरा हुआ है। सभी जगह आम आदमी की बात कहने वाले पत्रकार सरकारों के निशाने पर हैं। 

पौड़ी जिले से धरना स्थल पर पधारे ‘जागो उत्तराखंड’ प्रकाशन के संपादक आशुतोष नेगी ने कहा कि पूरे राज्य के पत्रकार नियमावली को मनमाने ढंग से बदले जाने के सख्त खिलाफ हैं और इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।आज के कार्यक्रम में एक और पत्रकार यूनियन ‘वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया’  ने भी संयुक्त संघर्ष समिति में अपना समर्थन व्यक्त किया। वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के प्रदेश महामंत्री सुनील गुप्ता ने कहा कि वह भी पत्रकारों के साथ की जा रही मनमानी के खिलाफ संघर्षरत हैं और इस मनमानी के खिलाफ मिलकर लड़ा जाएगा।

सभी पत्रकारों ने एक सुर में कहा कि उनकी बस एक छोटी सी मांग है कि पत्रकारों के लिए बनाई गई नियमावलियों का उल्लंघन न किया जाए लेकिन अड़ियल सरकार कुछ सुनने को राजी नहीं, लिहाजा सरकार के कान खोलने के लिए आंदोलन को तेज किया जाएगा और किसी भी सूरत में पत्रकारों के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे किसी भी हद तक जाना पड़े l

हरिद्वार भी पहुँची आंदोलन की आग…..

उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार संगठन की जिला इकाइ ने प्रदेश के लघु एवं मध्यम श्रेणी के अखबारॊ के साथ विग्यापनो को लेकर हो रहॆ भेदभाव के विरोध में एक मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट महोदय जगदीश लाल जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजा है. जिसमे सर्व श्री जिलाध्यक्ष दीपक नौटियाल ,महासचिव मेहताब आलम, डॉo रजनीकान्त शुक्ला अविक्षित रमन, प्रेस क्लब के महामंत्री महेश पारिक, अमित कुमार प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष श्रवण झा, राजीव तुम्बदिया ,मनोज खन्ना जितेन्द्र चोरासिया मुकेश वर्मा एवम एस के आर्य शामिल रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed