उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर l

मुजफ्फरनगर : बदमाशों को एनकाउंटर का खौफ सताने लगा है यूपी वह प्रदेश है जहां कभी बदमाशों का बोलबाला होता था लेकिन अब पुलिस की तूती बोल रही है यूपी के तमाम शहरों मैं अपराधियों के दिलों में ऐसी दहशत है कि उन्हें डर सता रहा है कि ना जाने कब पुलिस के हाथों किसी इनकाउंटर में उनकी जान चली जाए इसी खौफ का नतीजा है कि अब बदमाशों ने जुर्म की दुनिया छोड़ने का फैसला कर लिया है ऐसा करके बदमाशों में कम से कम इस बात का सुकून तो है कि वह कभी पुलिस की किसी गोली का शिकार नहीं होंगे आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों एनकाउंटर की दहशत से बदमाश थरथर कांप रहे हैं जान के लाले पड़े हैं की जान बचाने के लिए जो जेल के अंदर है वह बाहर आना नहीं चाहते और जो जेल से बाहर हैं उन्होंने जुर्म की दुनिया से तोबा कर ली है कभी बंदूक से दहशत के खेल खेलते थे यह अपराधी लेकिन अब खुद ही दहशत में है कि पुलिस किसी गोली पर उनका ही नाम ना लिख दे इसलिए बदमाशों ने सुधारने में ही गनीमत समझ ली है यही हाल मेरठ में है यहां न जाने कितने हिस्ट्रीशीटर हैं जिन्होंने गुनाह के रास्ते से अपने कदम पीछे खींचने में ही अपनी भलाई समझी है आए दिन हो रहे एनकाउंटर और पुलिस के एक्शन के चलते बदमाशों ने शराफत से जीना शुरू कर दिया अब किसी ने टायर पंचर की दुकान खोली तो किसी ने सब्जी का ठेला लगाना शुरू कर दिया या कोई रंगाई पुताई के काम में जुट गया क्योंकि यह जानते हैं कि यूपी पुलिस इन दिनों जिस तरह से इनकाउंटर के के मूड में है कहीं उनकी जिंदगी की जमानत जप्त ना हो जाए सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को सुधर जाने की हिदायत दी थी कुछ तो सुधर गए लेकिन जो नहीं सुधरे उनके लिए यूपी पुलिस काल बन गई है हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एनकाउंटर जारी रहेंगे हम परदेस को अपराध मुक्त करने के लिए कोई भी कदम उठाने को तैयार है

मुजफ्फरनगर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
यूपी के मुजफ्फरनगर में सोमवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी रोहित सांडू और राकेश को मार गिराया बता दें कि रोहित सांडू पर एक लाख और राकेश पर 50,000 का इनाम घोषित था इस मुठभेड़ में एक दरोगा और एक सिपाही भी घायल हुए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है दरअसल बीते 2 जुलाई को मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र में मिर्जापुर से पेशी पर लाए बदमाश रोहित सांडू को उसके साथी पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर छुड़ा ले गए थे तभी से मुजफ्फरनगर पुलिस को पुलिस अभिरक्षा से फरार एक लाख के इनामी रोहित शांडू की तलाश थी एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात रोहित अपने साथी राकेश के साथ बाइक से जा रहा था इसी बीच नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की पुलिस को देखकर रोहित ने फायरिंग शुरू कर दी बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक दरोगा अजय कुमार और सिपाही विनीत कपासिया गोली लगने से घायल हो गए पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की जिसमें रोहित शांडू और उसका साथी राकेश यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गए रोहित सांडू पर एक लाख का इनाम था और लगभग 40 अपराधिक मुकदमे दर्ज है उसके अलावा उसके दूसरे साथी राकेश यादव पर 50,000 का इनाम था और उसके खिलाफ 10 से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed