आरक्षण के समर्थन में प्रधानमंत्री को भेजेंगे एक लाख ज्ञापन : बुटोइया l

देहरादून : आरक्षण के समर्थन में प्रधानमंत्री को भेजेंगे एक लाख ज्ञापन – बुटोइया

शिक्षा मंत्री सचिव व निदेशक से की समस्याओं के निराकरण की मांग

अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय भाटिया एवं प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव व निदेशक विद्यालय शिक्षा को ज्ञापन प्रेषित किए प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि ज्ञापन में जूनियर व हाई स्कूलों के एकीकरण में शिक्षकों का यथोचित प्रतिशत तय किया जाए ।

उन्हें पदोन्नति के अवसर दिए जाएं और इससे छात्र व शिक्षकों का कहीं पर भी अहित ना हो। दूसरी ओर जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक पद की पदोन्नति हेतु वरिष्ठता नियमावली 2012 में संशोधन करते हुए पदोन्नति तिथि से ही वरिष्ठता सूची बनाई जाए। वर्ष 2001 से 2005 तक एससी तदर्थ प्रवक्ताओं को मौलिक नियुक्ति प्रदान करते हुए चयन प्रोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जाए। जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक को उपखंड शिक्षा अधिकारी एवं हाई स्कूल प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के अवसर प्रदान किए जाएं ।

ग्रेड पे 5400 प्राप्त शिक्षकों को राजपत्रित घोषित किया जाए। पुरानी पेंशन व एसीपी का लाभ देने की कार्रवाई की जाए। अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड शीघ्र बनवाए जाएं । इंटर स्तर पर शारीरिक शिक्षा को विषय के रूप में शुरू किया जाए। स्थानांतरण व पदोन्नति में काउंसलिंग व्यवस्था हो। प्रतिनियुक्ति के पदों में भी एससी एसटी को प्रतिनिधित्व दिया जाए। मंडल परिवर्तन पर भी एलटी की वरिष्ठता को पूर्ववत रखा जाए ।शिक्षकों को शैक्षणिक व प्रशासनिक दोनों संवर्ग में पदोन्नति के अवसर दिए जाएं।

इसी के साथ ही प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र सिंह बुटोइया ने बताया कि शिक्षक एसोसिएशन 23 जून 2020 को अपना स्थापना दिवस घर पर ही सभी सदस्यों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाते हुए मनाएंगे एवं इसी दिन से 3 माह का 23 सितंबर तक अभियान चलाएंगे कि एक लाख लोगों से भारत के प्रधानमंत्री को ज्ञापन भिजवाएंगे जिसमें पूना पैक्ट का वादा निभाने, सभी प्रकार के आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की जाएगी । यदि संभव हुआ तो 24 सितंबर को पूना पैक्ट दिवस के दिन सभी जनपदों में आरक्षण के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed