आखिर दून वासियों की जागरूकता से टला पेड़ का कटान।

देहरादून :  आज एक बार फिर से साबित हो गया है कि एकता मे बहुत बल है और सोशल मीडिया का अच्छा पहलू भी है ज्ञात हो कि समाज सेविका बीना शर्मा व नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने विगत 23 जून को सोशल मीडिया पर यमुना कॉलोनी स्थित पेड़ को बचाने की अपील करी थी जिसके आह्वान पर देहरादून के विभिन्न प्रतिष्ठित सामाजिक संगठनों एवं समाज सेवियों द्वारा यमुना कॉलोनी आवासीय परिसर के एक बहुत ही सुंदर फूलदार व्रक्ष जिसे वहीं का एक परिवार अपने निजी स्वार्थ और जिद के कारण कटवाने से बचाने हेतु बचाने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई गई जिसकी बदौलत आज दून के पर्यावरण प्रेमी यमुना कॉलोनी मे एकत्र हुए और पेड़ को काटे जाने पर आपत्ति जताई ।

जिस पर बिंदाल चौकी से पहुँचे पुलिसकर्मियों द्वारा फोन पर पेड़ कटवाने का वाले परिवार से बात की गई जिसमे उन्होने पेड़ न कटवाने का आश्वाशन दिया जिससे सभी समाज सेवियों ने राहत की सांस ली और पुलिसकर्मियों से खुशी जताते हुए शिकायतकर्ता समाज सेविका को आश्वाशन दिया कि यदि भविष्य मे पुनः इस प्रकार से पेड़ काटने की किसी घटना की सूचना मिलती है तो सभी साथी पुनः एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे ।बता दें की न तो ये पेड़ किसी के घर मे है, न सूखा हुआ है और न ही इस से किसी प्रकार की जान माल का खतरा है किंतु अपनी जिद के कारण इस फूलदार और छांयादार व्रक्ष को काटने की तैयारी चल रही है । जिसके लिए बीना शर्मा द्वारा माननीय मंत्री हरक सिंह रावत जी के पूर्व पीआरओ श्री विजय चौहान जी को भी अवगत कराया गया है ।

NAPSR के द्वारा देहरादून के विभिन्न प्रतिष्ठित समाजिक संगठनों से भी इस व्रक्ष को बचाने की अपील करी गयी थी जिसके फलस्वरूप इस फूलदार व्रक्ष को बचाने के लिए देहरादून के विभिन्न सामाजिक संगठन , पर्यावरण प्रेमी व समाज सेवी पर्यावरण को हराभरा रखने व इस फूलदार व्रक्ष को बचाने मे हिस्सेदार बने।

समाज सेवियों मे मुख्य रूप से बिना शर्मा, रश्मि नेगी,सीमा नरूला, आम आदमी पार्टी से डॉ०अनुपमा एवं साथी,कविता खान, इजी फ़ूड एवं ब्लड फ्रेंड संस्था से लक्क़ीदेव, सुमित कुमार, अमित कुमार व साथी, न्यो विजन समिति से गजेंद्र रमोला,ननूरखेड़ा के पार्षद सुमित पुण्डीर, एनएपीएसआर से अध्यक्ष आरिफ खान व सचिव सोमपाल सिंह इत्यादि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *