अबोध बालिका के साथ बलात्कार व हत्या के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में विगत दिनों हरिद्वार में अबोध बालिका के साथ बलात्कार के बाद जघन्य हत्या की गई के विरोध में कैन्डल मार्च निकालकर वालिका को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रीतम सिंह ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार के शासन काल का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है।

उन्होंने कहा कि विगत दिनों हरिद्वार में अबोध बालिका की बलात्कार के बाद जघन्य हत्या सरकार की कानून व्यवस्था की धज्जियां उडा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हत्या, बलात्कार, डकैती, जैसी जघन्य हत्यायें हो रही हैं परन्तु सरकार की ऑख में जॅू तक नही रैंग रही है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में अबोध बालिका के हत्यारों को पुलिस अभी तक पकड़ने में नाकाम रही है।

प्रीतम सिंह ने कहा कि लगातार हो रही हत्याएं, डकैती और बलात्कार की घटनाएं प्रदेशभर में बढ़ती जा रही है। उन्होंने ऐसी जघन्य घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये सब सरकार के सह पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को सुधारने में नाकाम हो रही है। प्रदेश की जनता ऐसी रोज हो रही घटनाओं से परेशान है। श्री प्रीतम सिहं ने कहा कि एक तरफ भाजपा ’’बेटी बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं’ जैसे खोखले नारे देकर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है वहीं दूसरी ओर रोज-रोज ऐसी जघन्य अपराधों से राज्य में अराजकता को माहौल पैदा हो रहा है और राज्य की जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में काफी अन्तर है, जिसे जनता समझ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *