अधूरे शौचालयों का कार्य व बिजली के जर्जर तारों को गर्मी से पहले पूर्ण करे : आयुक्त l

चंदौली : आयुक्त वाराणसी मण्डल एवं जनपद के नोडल अधिकारी दीपक अग्रवाल ने कलेक्टेट सभागार में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक की बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि पं कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय में एक अलग से चिकित्सकों की टीम गठित कर अलग कमरे में सुचारू रूप से व्यवस्था की शुरूआत करे जिसमें आयुष्मान योजना के पात्र व्यक्तियों की इलाज प्राथमिकता एवं सक्रियता के साथ सफल किया जाये इसके साथ मा मुख्यमंत्री द्वारा शुभारम्भ किये गये मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में अधिक से अधिक मरीजों को लाभान्वित किया जाय साथ ही जनपद के सीएचसी व पीएचसी का समय-समय पर औचक भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित किये जायइसमें किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता मिली तो खैर नही।

जिला पंचायत राज अधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा कि ग्राम पंचायतों में लगाये गये सफाईकर्मियों द्वारा साफ-सफाई न करने व कोरमपूर्ती करने वाले सफाईकर्मियों के खिलाफ सख्ती से पेश आये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न मिले। इसके साथ गाॅवों का भ्रमण कर साफ-सफाई एवं निर्माणाधीन शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट से अवगत कराया जाय आयुक्त ने स्वच्छ भारत अभियान के सभी नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि तीन दिन के भीतर नोडल अधिकारी आवंटित गाॅवों का अधूरे शौचालयों को चिन्हित कर ग्राम प्रधान को रिपोर्ट से अवगत कराये ताकि 15 दिन में अधूरे शौचालयों का कार्य ग्राम प्रधान करा दे पूर्ण अन्यथा होगा मुकदमा।

रिपोर्ट : शमशेर चौधरी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *