देश में कोरोना संक्रमण की स्पीड पर ब्रेक नहीं लग रहा, 12.6 फीसद बढ़े केस

 देश में कोरोना संक्रमण की स्पीड पर ब्रेक नहीं लग रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 46,569 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से रविवार को 146 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कोराना के कुल मामले 3,57,07,727 हो गए हैं। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर अब 7,23,619 हो गए हैं। कोरोना से अब तक 3,45,00,172 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं, अब तक 4,83,936 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी रेट बढ़कर 13.29 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर बढ़कर 7.92 फीसद हो गई है।

12.6 फीसद बढ़े केस

रविवार को कोरोना के मामलों में शनिवार के मुकाबले बड़ा इजाफा देखा गया है। शनिवार के मुकाबले 12.6 फीसद केस बढ़े हैं। बता दें कि शनिवार को कुल 1,59,632 नए मामले सामने आए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल यानी रविवार को कोरोना वायरस के लिए 13,52,717 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 69,15,75,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

27 राज्ये में ओमिक्रोन के 4,033 मामले

उधर, देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है। ओमिक्रोन के 4,033 मरीजों में से 1,552 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले 1,216 महाराष्ट्र में हैं। वहीं, राजस्थान इस लिस्ट में दिल्ली से आगे हो गया है। राजस्थान में ओमिक्रोन के 529 और दिल्ली में 513 मरीज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed