योजना का खाका लगभग तैयार, जल्द ही चयनित की जाएगी एजेंसी,सचिव स्तर की बैठक में होगा निर्णय
यही नहीं, वर्षाकाल में अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, अंधड़ जैसी आपदाओं से फसलों को क्षति पहुंचती है। ऐसे में आवश्यक है कि किसानों को समय पर मौसम के पूर्वानुमान मिले। इसके लिए विंड्स के तहत स्थापित होने वाले आटोमेटिक वेदर स्टेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
बागवानी निदेशक महेंद्र पाल के अनुसार विंड्स योजना की कार्ययोजना का खाका खींच लिया गया है। अब जल्द ही सचिव स्तर पर होने वाली बैठक में योजना के क्रियान्वयन को एजेंसी चयनित की जाएगी। फिर इस संबंध में केंद्र सरकार को सूचित करने के साथ ही संबंधित जिलों में आटोमेटिक वेदर स्टेशन के लिए भूमि चयनित की जाएगी।
केंद्र देगा 90 प्रतिशत राशि
विंड्स योजना का वित्त पोषण 90:10 के अनुपात में होगा। यानी आटोमेटिक वेदर स्टेशन स्थापित करने में आने वाले व्यय की 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार वहन करेगी, जबकि 10 प्रतिशत राज्य वहन करेगा।
निधारित आयुसीमा के भीतर ही भर्ती का अनुरोध
राज्य ब्यूरो, देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में निर्धारित आयु सीमा को बढ़ाने की मांग का बेरोजगार युवकों ने विरोध किया है। बेरोजगार युवकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर निर्धारित आयुसीमा के भीतर ही भर्ती करने का अनुरोध किया है।
बुधवार को बेरोजगार युवकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि कुछ लोग अनुचित दबाव बनाकर निर्धारित आयु सीमा पार कर चुके अधिक उम्र के अभ्यर्थियों को भर्ती में सम्मिलित करना चाहते हैं।
ऐसा करने से आयु सीमा के अंतर्गत आने वाले योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा। ऐसे में नियमावली में निर्धारित आयु सीमा के भीतर ही पुलिस भर्ती आयोजित कर युवाओं के हितों की रक्षा की जाए।