बीस वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के हर बूथ से भाजपाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामना संदेश लिखा पोस्टकार्ड भेजेंगे
बीस वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के हर बूथ से भाजपाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामना संदेश लिखा पोस्टकार्ड भेजेंगे
लखनऊ, विधानसभा चुनाव तक सतत कार्यक्रम तय कर चुकी भाजपा बूथ स्तर पर अहम आयोजन करने जा रही है। जनप्रतिनिधि के रूप में बीस वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के हर बूथ से भाजपाई गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामना संदेश लिखा पोस्टकार्ड भेजेंगे। अभियान को ‘मेरा पोस्टकार्ड पीएम कोÓ नाम दिया गया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी जनप्रतिनिधि के रूप में अपने कार्यकाल के बीस वर्ष पूरे कर रहे हैं। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ सांसद, विधायक, महापौर सहित नगरीय निकाय, पंचायतों के जनप्रतिनिधि और आयोग, निगम व बोर्डों के पदाधिकारी बूथ पर पहुंचेंगे। यह सभी केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व साहसिक निर्णयों पर चर्चा करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री को शुभकामना संदेश के साथ पोस्टकार्ड लिखकर प्रेषित करेंगे।
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का बीस वर्षों में जनप्रतिनिधि के रूप में जीवन गुजरात और भारत की आर्थिक व सामरिक मजबूती के साथ अंत्योदय के विचार को आत्मसात करते हुए गांव, गरीब, किसान की उन्नति को समर्पित रहा। इसे देखते हुए बूथ पर मोदी के वडनगर के बालक से विश्व के शक्तिशाली नेता बनने तक की जीवन यात्रा पर चर्चा की जाएगी।
स्वतंत्रदेव से मिला आस्ट्रेलियाई उच्चायोग का प्रतिनिधि दल: आस्ट्रेलियाई उच्चायोग के प्रतिनिधि दल ने बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव ङ्क्षसह से पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की। दल में शामिल द्वितीय राजनीतिक सचिव जैक टेलर, प्रथम आर्थिक सचिव ऐलन पून और वरिष्ठ राजनीतिक अनुसंधान अधिकारी वंदना सेठ ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे, कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए कुशल प्रबंधन और पार्टी के काम पर चर्चा की। स्वतंत्रदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्काट मारिसन आपस में अच्छे मित्र हैं। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल का अभिनंदन करते हुए प्रभु श्रीराम दरबार की प्रतिमा व गीता भेंट की।