(NAPSR) संगठन ने निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ भरी हुंकार l
देहरादून : आज दिनांक 09/03/2019 को नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR ) के नेहरु कोलोनी स्थित कार्यालय मे एक विशेष बैठक आहूत की गई जिसमें निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा व उनके भविष्य को लेकर मंथन किया गया I एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने एससोशशन का पक्ष रखते हुए कहा कि जिस प्रकार से देखने मे आ रहा है कि दून के कई स्कूलों की मान्यता खत्म होने के बावजूद इनकी मनमानियों पर किसी भी विभाग द्वारा अंकुश नही लगा पाना एक बहुत ही गम्भीर विशेष है जिसके लिए कुछ दिन पूर्व ही एसोसिएशन की एक बैठक आहूत की गई थी । एसोसिएशन की ओर से अगले सप्ताह एक पत्रकार वार्ता करके निजी स्कूलों ,शिक्षा विभाग, बाल आयोग व CBSE बोर्ड की लापरवाही और मिली भगत से किस प्रकार माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जियाँ उड़ाते हुए बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है का खुलासा किया जाएगा । ज्ञात हो कि दिनांक 27/02/2019 दिन मंगलवार को एसोसिएशन की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी को एक शिकायती ज्ञापन दिया था किंतु आज दिनांक तक भी उस पर शिक्षा विभाग द्वारा कोई उचित कदम न उठाना शिक्षा विभाग द्वारा अभिभावकों के प्रति उदासीन रवैय्या को उजागर करता है । सभा का आयोजन नेहरुकोलोनी स्थित एसोसिएशन के कार्यालय मे किया गया । आज की सभा मे मुख्य रूप से ब्रेवरी हील शालिनी स्कूल , दून वर्ल्ड स्कूल , रक्षा अनुसंधान विद्यालय , स्कॉलर होम स्कूल ,ओलम्पस हाई स्कूल , द इंडियन अकेडमी , हिमालयन पब्लिक स्कूल, दून सरला अकेडमी , दिल्ली पब्लिक स्कूल , सोशल बलूनी स्कूल इत्यादि स्कूलों से सरदार हरकिशन , नवीन लिंगवाल, आरिफ खान , भुवन पालीवाल ,अंजना उनियाल,प्रमेन्द्र सिंह नेगी , महावीर सिंह रावत ,शंकर्षन मालिक , गौरव वालिया , विश्वजीत पोरवाल, गोपाल थापलिया , धर्मेंद्र ठाकुर , अमिताभ गौतम , विशाल चौहान ,श्याम वर्मा, विनोद कुमार ,सीमा ,राजकुमार ,अनीश सकलानी इत्यादि उपस्थित रहे ।