NAPSR द्वारा अपनी पाठशाला” का बनाया गया स्थापना दिवस।

देहरादून : नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने अपनी पहली निःशुल्क “अपनी पाठशाला” का धूमधाम से मनाया पहला स्थापना दिवस, स्थापना दिवस पर जहां अपनी पाठशाला के बच्चों ने केक काटकर शुरुआत करी इसके पश्चात बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया साथ ही उन्हे नए सत्र की स्टेशनरी भी वितरित की गई ।

स्थापना दिवस पर अपनी सहभागिता और उपस्थिति दर्ज कराई दून के बुद्धिजीवी और जागरूक वर्ग के समाज सेवियों ने जिन्होंने न सिर्फ बच्चों को बल्कि उनके परिजनों को भी शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया सड़क किनारे रहने वाले व जरुरतमंद बच्चों के जीवन मे ज्ञान का दीपक जल सके इसके लिए इसके लिए जरूरत है हम सबको मिलकर प्रयास करने की और इसी प्रयास के एक वर्ष पूरे होने की शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर अपनी पाठशाला के संचालक आरिफ खान ने बताया कि सरकार को बागड़ियों के बच्चों की शिक्षा की ओर भी ध्यान देना चाहिए।

इस अवसर पर आरिफ खान, कविता खान, बीना शर्मा, सीता रावत, सीमा ठाकुर, सीमा नरूला, गीता ठाकुर, डॉ० शैलेन्द्र कौशिक, नवदीप गर्ग, सोमपाल सिंह, सुदेश उनियाल, दीपचंद वर्मा, नवीन लिंगवाल, विशाल चौहान, अवधेश यादव, सी०एस०जोशी, जे० पी० कम्बोज, सुमित पुंडीर, आकेश भट्, रजनीश गोकुले, विश्वम्भर नाथ बजाज, इत्यादि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed