मुख्यमंत्री के संकल्प को जमीन पर उतारता बहुउद्देशीय शिविर, जन विश्वास कायम रखना प्राथमिकताः डीएम सविन बंसल

त्यूनी में पहली बार विशाल बहुउद्देशीय शिविर, 173 समस्याओं का मौके पर समाधान


मुख्य बिंदु:

  • मुख्यमंत्री के संकल्प के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना प्राथमिकता
  • जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सुदूरवर्ती त्यूनी क्षेत्र में भव्य बहुउद्देशीय शिविर
  • मौके पर 173 समस्याओं व मांगों का त्वरित समाधान, बाकी के लिए सख्त समयबद्ध निर्देश
  • 596 लोगों की स्वास्थ्य जांच, 30+ विभागों ने लगाए स्टॉल, जनता ने जताया आभार
  • महिला, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, बच्चों के लिए विशेष योजनाओं का लाभ

डीएम सविन बंसल का स्पष्ट संदेश:

जिलाधिकारी सविन बंसल ने शिविर के दौरान स्पष्ट किया कि “मुख्यमंत्री का संकल्प है कि सरकार की हर योजना अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जनता का विश्वास बरकरार रहे और समस्याओं का शीघ्र समाधान हो।” उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतें समय पर हल हों, किसी स्तर पर लापरवाही नहीं चलेगी।


तत्काल समाधान:

  • लोक निर्माण विभाग को सारनी मोटर मार्ग निर्माण से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन का मुआवजा 1 सप्ताह में देने के निर्देश, न करने पर FIR के आदेश
  • 20 साल से लंबित अणु चिलवाड मोटर मार्ग मुआवजा भुगतान के लिए CDO को तत्काल निस्तारण हेतु बैठक निर्देशित।
  • राइका भटाड में बच्चों के आवासीय भवन की मांग पर खनिज न्यास से प्रस्ताव मंगाने के निर्देश।
  • महिला SHG समूहों को टिन शेड निर्माण हेतु मनरेगा से काम शुरू कराने के आदेश, रिलीफ फंड तत्काल जारी।
  • आशा कार्यकर्ताओं के लिए आशा घर निर्माण हेतु CMO को जिला योजना में प्रस्ताव लाने के निर्देश।
  • दिव्यांगजन को प्रमाण पत्र, उपकरण, पेंशन, समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं का तत्काल लाभ।

स्वास्थ्य, आयुष्मान और प्रमाण पत्र वितरण में रिकॉर्ड कार्य:

सेवा संख्या
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (आयुर्वेद, एलोपैथी, यूनानी) 596
आयुष्मान कार्ड बनाए 125
दिव्यांग प्रमाण पत्र 27
ईएनटी परीक्षण 65
आधार कार्ड (नया+अपडेशन) 155
वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन स्वीकृति 28
राशन कार्ड समाधान 20
श्रम कार्ड समाधान 53
समाज कल्याण की समस्याओं का समाधान 77

कृषि, पशुपालन, उद्यान विभाग में भी बड़ी राहत:

  • 50 पशुपालकों को निःशुल्क दवा वितरण, 6.75 लाख के ऋण पर 90% सब्सिडी।
  • कृषि विभाग द्वारा किसानों को बीज, कीटनाशक दवाइयां वितरित।
  • उद्यान विभाग द्वारा औजार, सब्जी बीज व पौध सामग्री उपलब्ध कराई गई।

जनता के द्वार प्रशासन:

ग्राम पंचायत हनोल, दारागाड, सावड़ा, कूना, रायगी सहित सुदूर गांवों के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिनका अधिकांश मौके पर समाधान किया गया। पेयजल, सड़क, शिक्षा, बिजली, आवास, मुआवजा, राशन आदि से जुड़ी शिकायतें सबसे अधिक रहीं।


डीएम ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश:

  • हर अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करें।
  • किसी भी शिकायत को अनावश्यक लंबित न रखा जाए।
  • योजनाओं के लाभार्थियों को सरल, पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लाभ मिले।

जनप्रतिनिधि और जनता ने जताया आभार:

स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने पहली बार इतने बड़े स्तर पर शिविर आयोजित करने हेतु प्रशासन का आभार व्यक्त किया। विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांगजनों ने लाभ पाकर प्रसन्नता जताई।


उपस्थित अधिकारीगण:

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, CMO डॉ. मनोज शर्मा, SDM योगेश मेहरा, DDO सुनील कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *