सैन्यधाम बनेगा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत: गणेश जोशी

सैन्यधाम का निरीक्षण और निर्माण कार्यों का जायजा

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने सैन्यधाम के अंतिम चरण के कार्यों की धीमी गति पर असंतोष जताते हुए, कार्यों को जल्द पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सैन्यधाम की भव्यता और दिव्यता को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य को अंजाम दिया जाए।

सैन्यधाम: प्रधानमंत्री मोदी की परिकल्पना

मंत्री जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सैन्यधाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना और राज्य सरकार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा। सैन्यधाम में देशभर के 1734 शहीद जवानों की आंगन की मिट्टी और उत्तराखंड की 28 पवित्र नदियों का जल मुख्य स्तंभ में प्रतिस्थापित किया गया है। इसमें लाईट और साउंड शो, म्यूजियम, ऑडिटोरियम, टैंक, सैन्य जहाज और अन्य सैन्य उपकरण भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

शहीदों के सम्मान और प्रेरणा का केंद्र

सैन्यधाम का निर्माण शहीदों के सम्मान और सेना के शौर्य व गौरवशाली इतिहास को संजोने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह धाम न केवल वीर नारियों और वीर माताओं के सम्मान का प्रतीक होगा, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ियों को देशभक्ति के लिए प्रेरित भी करेगा।

महत्वपूर्ण अधिकारियों की उपस्थिति

इस मौके पर पेयजल निगम के एमडी रणवीर सिंह चौहान, उपनिदेशक कर्नल एमएस जोधा, उप सचिव निर्मल कुमार, परियोजना निदेशक रवींद्र कुमार और जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *