3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किए गए साइन,सीएम धामी ने प्रवासी उत्तराखंड वासियों का जताया आभार
3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किए गए साइन,सीएम धामी ने प्रवासी उत्तराखंड वासियों का जताया आभार
उत्तराखंड में आने वाले समय में लिथियम बैटरी का उत्पादन होगा। इसके लिए ब्रिटेन की आगर टेक्नोलॉजी कंपनी राज्य में 2000 करोड़ का निवेश का लिथियम प्लांट लगाएगी, जबकि यूरोप का फिरा बार्सिलोना समूह कन्वेंशन सेंटर में एक हजार करोड़ का निवेश करेग
इसके अलावा इज माई ट्रिप के साथ विश्वस्तरीय पर्यटन प्रमोशन और ऑनलाइन ट्रेवल एग्रीगेटर (ओटीए) में निवेश पर सहमति बनी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में तीसरे दिन ब्रिटेन में तीन हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू हस्ताक्षर किए गए। इसमें आगर टेक्नोलॉजी के साथ राज्य में लिथियम बैटरी प्लांट लगाने के लिए दो हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू किया गया।
प्रदेश में रोजगार के अवसर होंगे सृजित
फिरा बार्सिलोना कन्वेंशन सेंटर और इवेंट मैनजमेंट में एक हजार करोड़ का निवेश करेगी। इज माई ट्रिप के साथ दो एमओयू किए गए। इसमें राज्य समर्थित ओटीए (ऑनलाइन ट्रेवल एग्रीगेटर) बनाए और पर्यटन के लिए विश्व में उत्तराखंड का प्रमोशन करने पर इज माई ट्रिप ने सहमति दी। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे
उद्योग सचिव विनय शंकर पांडेय ने कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर सचिव मुख्यमंत्री डाॅ. आर मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा मौजूद थे।
बार्मिघम में 250 से अधिक उद्यमियों से मिले धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बर्मिघम में रोड शो के तहत उद्योगपतियों के साथ बैठक की, जिसमें 250 से उद्यमियों ने भाग लिया। बर्मिघम में शिक्षा, आईटी, स्वास्थ्य, विनिर्माण क्षेत्र में उद्यमियों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया। रोड शो दौरान विदेशी निवेशकों ने राज्य सरकार के प्रतिनिधियों से विभिन्न नीतियों के बारे में जानकारी ली।
भारत में निवेश करने में ब्रिटेन छठे स्थान पर
सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 का सफल आयोजन किया गया, जिसमें भारत ने पूरी दुनिया के सामने अपने कुशल नेतृत्व को सिद्ध किया है। बीते नौ वर्षों में भारत और प्रत्येक भारतवासी के मान सम्मान और स्वाभिमान में वृ़द्धि हुई है। भारत में निवेश करने वाले देशों में ब्रिटेन छठे नंबर पर है। जिसकी 600 से अधिक औद्योगिक इकाइयां देश में कार्य कर रही हैं। दिसंबर में होने वाले निवेशक सम्मेलन की थीम पीस टू प्रोसपेरिटी रखा गया है। उत्तराखंड राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी महज कुछ दूरी पर है। बेहतर रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी से सीधा जुड़ा के साथ ही निवेश के लिए अपार संभावनाएं हैं।