Tirupati Express https://tirupatiexpress.in/ News Portal Sat, 19 Oct 2024 06:49:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://i0.wp.com/tirupatiexpress.in/wp-content/uploads/2023/01/wp-1672826634381.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 Tirupati Express https://tirupatiexpress.in/ 32 32 168193502 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल करेंगे नित्य मध्याह्न ”बाबा प्रसाद” वितरण का शुभारंभ https://tirupatiexpress.in/prime-minister-narendra-modi-will-inaugurate-the-daily-midday-baba-prasad-distribution-tomorrow/ https://tirupatiexpress.in/prime-minister-narendra-modi-will-inaugurate-the-daily-midday-baba-prasad-distribution-tomorrow/#respond Sat, 19 Oct 2024 06:49:20 +0000 https://tirupatiexpress.in/?p=60523 वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में सिगरा स्टेडियम से 6611.18...

The post प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल करेंगे नित्य मध्याह्न ”बाबा प्रसाद” वितरण का शुभारंभ appeared first on Tirupati Express.

]]>

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र काशी में सिगरा स्टेडियम से 6611.18 करोड़ लागत की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। साथ ही श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की ओर से संस्कृत विद्यालयों के बच्चों व अस्पतालों में तीमारदारों के लिए दोपहर के निश्शुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था का भी शुभारंभ करेंगे।

पहले चरण में 5000 लोगों तक भोजन पहुंचाया जाएगा। मांग अनुसार इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद ने 16 अक्टूबर को न्यासियों की उपस्थिति में बाबा विश्वनाथ व मां अन्नपूर्णा की आराधना के साथ चूल्हा पूजन किया तो शुक्रवार को निश्शुल्क भोजन वितरण व्यवस्था का ट्रायल कर लिया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों-अस्पतालों में भोजन पहुंचा कर व्यवस्था परखी गई जो सफल रही।

प्रधानमंत्री ने पिछली बार 22 फरवरी को काशी आगमन पर बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार से संस्कृत विद्यालयों के बच्चों और अस्पतालों में तीमारदारों को विश्वनाथ मंदिर की ओर से निश्शुल्क भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।

मंदिर न्यास के पास भोजन वितरण के लिए सात वाहन

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र के अनुसार दैनिक भोजन सामग्री और परिवहन की व्यवस्था श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद द्वारा की जा रही है। इसके लिए मंदिर न्यास के पास पहले से ही दो महिन्द्रा डीआई वाहन भोजन पहुंचाने के लिए उपलब्ध हैं।

इसके अतिरिक्त, आइडीबीआइ बैंक की ओर से सीएसआर मद के अंतर्गत 22 जुलाई 2024 को पांच वाहन भी दिए गए हैं, जो इस योजना के क्रियान्वयन में सहायक होंगे।

सीपी और डीएम ने परखी पीएम के कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीएम एस राजलिंगम ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का सुरक्षा के दृष्टिगत निरीक्षण किया। उन मार्गों को भी जांचा-परखा जिससे प्रधानमंत्री की आवाजाही संभव है। दोनों अधिकारियों ने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस आयुक्त ने देर शाम अफसरों संग मीटिंग की और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी। मीटिंग में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था के अलावा सभी डीसीपी, एडीसीपी मौजूद रहे।

The post प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल करेंगे नित्य मध्याह्न ”बाबा प्रसाद” वितरण का शुभारंभ appeared first on Tirupati Express.

]]>
https://tirupatiexpress.in/prime-minister-narendra-modi-will-inaugurate-the-daily-midday-baba-prasad-distribution-tomorrow/feed/ 0 60523
पहली बार बेसहारा माता-पिता की जरूरतों को कानूनी अधिकार मिलेगा, पढ़िए पूरी खबर https://tirupatiexpress.in/for-the-first-time-the-needs-of-helpless-parents-will-get-legal-rights-read-the-full-news/ https://tirupatiexpress.in/for-the-first-time-the-needs-of-helpless-parents-will-get-legal-rights-read-the-full-news/#respond Sat, 19 Oct 2024 06:41:28 +0000 https://tirupatiexpress.in/?p=60520 समान नागरिक संहिता लागू (यूसीसी) होने के बाद आम लोगों के उत्तराधिकार से जुड़ा एक...

The post पहली बार बेसहारा माता-पिता की जरूरतों को कानूनी अधिकार मिलेगा, पढ़िए पूरी खबर appeared first on Tirupati Express.

]]>
समान नागरिक संहिता लागू (यूसीसी) होने के बाद आम लोगों के उत्तराधिकार से जुड़ा एक और बड़ा बदलाव नजर आएगा। संतान की मृत्यु होने पर माता-पिता भी उसकी चल-अचल संपत्ति में हिस्सेदार रहेंगे, वरना अभी जो उत्तराधिकार कानून है, उसके तहत पति की मृत्यु के बाद बैंक-बैलेंस, संपत्ति आदि पत्नी को ही मिलती है। इससे माता-पिता बेसहारा रह जाते हैं। यह विसंगति यूसीसी आने पर समाप्त हो जाएगी।

यूसीसी की नियमावली का ड्राफ्ट शुक्रवार को अंग्रेजी भाषा में सरकार को सौंपा गया है, जिसे अनुवाद कराने के साथ विधि और न्याय विभाग के समक्ष तकनीकी समीक्षा के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद सरकार मंत्रिमंडल की बैठक कर उसे प्रभावी तौर पर लागू करने की तैयारियों और तिथि की घोषणा कर सकती है।
पति-पत्नी को विवाह का पंजीकरण कराने के लिए छह माह का समय

यह ड्राफ्ट दो वॉल्यूम और चार हिस्सों में है। एक वॉल्यूम में 200 और दूसरे में 410 पन्ने हैं। इनमें विवाह और विवाह विच्छेद, लिव इन रिलेशनशिप, जन्म और मृत्यु पंजीकरण तथा उत्तराधिकार संबंधी नियमों के पंजीकरण संबंधी प्रक्रियाओं को तय किया गया है।

यह नियमावली ही स्पष्ट करेगी कि यदि विवाह, विवाह विच्छेद, लिव इन रिलेशनशिप, जन्म-मृत्यु का पंजीकरण नहीं करवाया तो क्या कार्रवाई हो सकती है। उसकी प्रक्रिया कैसी होगी। कितनी सजा हो सकती है। इन्हीं नियमों के तहत यूसीसी लागू होने के बाद उन सभी पति-पत्नी को विवाह का पंजीकरण कराने के लिए छह माह का समय दिया जाएगा, जिन्होंने कानून लागू होने से पहले शादी की।

छह महीने बीतने के बाद उन जोड़ों को तीन महीने का समय दिया जाएगा, जिन्होंने यूसीसी लागू होने के बाद शादी की। उत्तराधिकार कानून के तहत संतान की संपत्ति में माता-पिता को एक हिस्सा देने जैसे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

The post पहली बार बेसहारा माता-पिता की जरूरतों को कानूनी अधिकार मिलेगा, पढ़िए पूरी खबर appeared first on Tirupati Express.

]]>
https://tirupatiexpress.in/for-the-first-time-the-needs-of-helpless-parents-will-get-legal-rights-read-the-full-news/feed/ 0 60520
रेलवे ट्रैक पर रखा था सरिया ट्रेन पलटाने की थी साजिश https://tirupatiexpress.in/iron-rods-were-kept-on-the-railway-track-there-was-a-conspiracy-to-overturn-the-train/ https://tirupatiexpress.in/iron-rods-were-kept-on-the-railway-track-there-was-a-conspiracy-to-overturn-the-train/#respond Sat, 19 Oct 2024 06:29:39 +0000 https://tirupatiexpress.in/?p=60517 डोईवाला। हर्रावाला- डोईवाला रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर सरिया डालने के मामले में...

The post रेलवे ट्रैक पर रखा था सरिया ट्रेन पलटाने की थी साजिश appeared first on Tirupati Express.

]]>

डोईवाला। हर्रावाला- डोईवाला रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर सरिया डालने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है । वहीं, जीआरपी की ओर से भी रेलवे ट्रैक के समीप रहने वाले लोगों का सत्यापन अभियान चलाया गया। जो कि अभी कई दिनों तक चलाया जाएगा।

पुलिस रेलवे ट्रैक पर सरिया रखे जाने के मामले व इससे पूर्व हवाई अड्डे पर एक एयरलाइन में बम रखे जाने की सूचना के साथ ही राज्य में अन्य स्थानों पर हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर सजग हो गई है। जिसके लिए स्थानीय पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसीया भी अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है।

ट्रेन में फंस गया था सरिया

यहां बता दें कि गुरुवार सुबह 4:30 बजे देहरादून आ रही काठगोदाम एक्सप्रेस में नकरौंदा में रेलवे ट्रैक पर रखा सरिया फंस गया था। जिसके चलते ट्रेन को रोकना पड़ा और सरिया निकालने के बाद ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हुई।

डोईवाला सीओ अभिनय चौधरी ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर सरिया रखने के मामले की पुलिस जांच कर रही है। तो वहीं रेलवे प्रशासन भी अपने स्तर से मामले में सतर्कता बरत रहा है। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक पर रखे सरिये के मामले में पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसी भी इस बात की तह तक जा रही है कि यह घटना कोई जानबूझकर कर रहा है या फिर भय फैलाने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

आखिर साजिश रोकने को कितने सजग है जिम्मेदार

रेलवे ट्रैक पर रखे सरिया के मामले पर भले ही अभी स्थिति साफ ना हुई हो परंतु इस बात की भी चर्चा होनी चाहिए कि यदि यह वाकई में साजिश हुई तो इसके लिए हम कितने तैयार हैं।

क्या रेलवे ट्रैक पर कोई भी व्यक्ति आसानी से कुछ भी डालकर ट्रेन को नुकसान पहुंचा सकता है। यह एक बड़ा सवाल है और इसकी सुरक्षा के लिए हमने पूर्व में ही क्या व्यवस्थाएं की है। और घटना के बाद ही क्या यह सतर्कता बरती जानी चाहिए या हमेशा इसको लेकर सजग रहना जरूरी है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला, हर्रावाला आदि कई स्टेशन ऐसे हैं जहां पर आरपीएफ के जितने जवानों को तैनात रहना चाहिए उतने जवान भी मुहैया नहीं है। तो आखिर इन चीजों को लेकर कौन सुरक्षा बरतेगा और ऐसी घटनाएं रोकने के लिए रेलवे व प्रशासन के क्या पुख्ता इंतजाम है।

13 ट्रेन प्रतिदिन पहुंचती है देहरादून

डोईवाला रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 13 ट्रेन आवागमन करती है इसके अलावा यदि हम साप्ताहिक आवागमन की बात करें तो करीब 18 ट्रेन सप्ताह भर में यहां से आवाजाही करती है। एक ट्रेन में करीब पांच सौ से अधिक यात्री इनमें सफर करते हैं इन ट्रेन में केवल चार ट्रेन डोईवाला रेलवे स्टेशन में रूकती है। जबकि अन्य ट्रेनें निरंतर आवागमन करती रहती है।

स्टेशन मास्टर आलोक कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों में सुपरफास्ट 6 ट्रेन है। डोईवाला से गुजरने वाली मुख्य रूप से दिल्ली वंदे मातरम, लखनऊ वंदे मातरम, उपासना, कुंभ एक्सप्रेस, उत्तरांचल एक्सप्रेस आदि ट्रेन भी यहां से आवागमन करती है।

The post रेलवे ट्रैक पर रखा था सरिया ट्रेन पलटाने की थी साजिश appeared first on Tirupati Express.

]]>
https://tirupatiexpress.in/iron-rods-were-kept-on-the-railway-track-there-was-a-conspiracy-to-overturn-the-train/feed/ 0 60517
समिति ने सीएम धामी को सौंपा यूसीसी नियमावली का ड्राफ्ट, अब कैबिनेट मीटिंग में तय होगा दिन https://tirupatiexpress.in/%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%aa/ https://tirupatiexpress.in/%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%aa/#respond Sat, 19 Oct 2024 06:22:17 +0000 https://tirupatiexpress.in/?p=60514 देहरादून। समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड 2024 अधिनियम के राज्य में क्रियान्वयन के लिए सेवानिवृत्त आई.ए.एस. शत्रुघ्न...

The post समिति ने सीएम धामी को सौंपा यूसीसी नियमावली का ड्राफ्ट, अब कैबिनेट मीटिंग में तय होगा दिन appeared first on Tirupati Express.

]]>

देहरादून। समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड 2024 अधिनियम के राज्य में क्रियान्वयन के लिए सेवानिवृत्त आई.ए.एस. शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई ‘नियमावली और क्रियान्वयन समिति’ ने शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नियमावली का ड्राफ्ट सौंपा।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आई.ए.एस. शत्रुघ्न सिंह, सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा और स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा मौजूद थे।

समिति द्वारा समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड 2024 अधिनियम की नियमावली का ड्राफ्ट सौंपे जाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2022 में प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद हमने मंत्री मण्डल की पहली बैठक में निर्णय लिया कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता अधिनियम की नियमावली आज सौंपी गई है। इस नियमावली में मुख्य रूप से चार भाग है। जिसमें विवाह एवं विवाह-विच्छेद लिव-इन रिलेशनशिप, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण तथा उत्तराधिकार सम्बन्धी नियमों के पंजीकरण सम्बन्धी प्रक्रियाएं उल्लिखित है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मंत्रीमण्डल की बैठक में इस अधिनिनियम को राज्य में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए तिथि तय की जायेगी। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

जन सामान्य की सुलभता के दृष्टिगत इस समान नागरिक संहिता के लिए एक पोर्टल तथा मोबाइल एप भी तैयार किया गया है, जिससे कि पंजीकरण, अपील आदि की समस्त सुविधाएं जन सामान्य को ऑनलाईन माध्यम से सुलभ हो सके। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में सबको समान रूप से न्याय मिले। महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विधेयक बना है। जल्द इस अधिनियम को धरातल पर उतारा जायेगा। आजादी के बाद उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बन जायेगा जिसे समान नागरिक संहिता लागू करने का गौरव प्राप्त होगा।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, विशेष सचिव मती रिद्धम अग्रवाल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

The post समिति ने सीएम धामी को सौंपा यूसीसी नियमावली का ड्राफ्ट, अब कैबिनेट मीटिंग में तय होगा दिन appeared first on Tirupati Express.

]]>
https://tirupatiexpress.in/%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b8%e0%a5%8c%e0%a4%82%e0%a4%aa/feed/ 0 60514
केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा चंपावत उपचुनाव के सफल मॉडल को अपनाएगी https://tirupatiexpress.in/bjp-will-adopt-the-successful-model-of-champawat-by-election-in-kedarnath-by-election/ https://tirupatiexpress.in/bjp-will-adopt-the-successful-model-of-champawat-by-election-in-kedarnath-by-election/#respond Sat, 19 Oct 2024 06:14:10 +0000 https://tirupatiexpress.in/?p=60511 देहरादून। विधानसभा की केदारनाथ सीट के लिए 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव पर सबकी नजर...

The post केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा चंपावत उपचुनाव के सफल मॉडल को अपनाएगी appeared first on Tirupati Express.

]]>

देहरादून। विधानसभा की केदारनाथ सीट के लिए 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव पर सबकी नजर टिकी है। सत्ताधारी दल भाजपा के लिहाज से यह सीट उसकी प्रतिष्ठा से जुड़ी है। इसे देखते हुए पार्टी पिछले अनुभवों से सबक लेकर फूंक-फूंककर कदम रख रही है।

भाजपा ने केदारनाथ में चंपावत उपचुनाव के माडल को मूर्त रूप देने का निश्चय किया है। इसके तहत बूथ जीता-चुनाव जीता के मूलमंत्र पर तो विशेष जोर रहेगा ही, संगठन और सरकार आपसी समन्वय से चुनावी रण में जीत के लिए जुटेंगे। यही नहीं, पार्टी ने प्रांत से लेकर निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी चुनाव की दृष्टि से तय की है।

भाजपा को कुछ समय पहले विधानसभा की बदरीनाथ व मंगलौर सीटों के उपचुनाव में हार का स्वाद चखना पड़ा था। राज्य में यह पहली बार हुआ, जब उपचुनाव में सत्ताधारी दल के हाथ निराशा लगी। यद्यपि, मंगलौर सीट पहले बसपा के पास थी, जिस पर उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

बदरीनाथ सीट यद्यपि, पहले भी भाजपा के पास नहीं थी, लेकिन यह इस दृष्टि से महत्वपूर्ण थी कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने वहां के कांग्रेस विधायक को अपने पाले में खींचा और फिर उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया।

इन दोनों सीटों के उपचुनाव के नतीजों से सबक लेते हुए भाजपा ने केदारनाथ सीट के उपचुनाव के लिए व्यापक रणनीति बनाई है। कारण यह कि यह सीट पहले भाजपा के पास थी, जिसे अपने पास बनाए रखने की चुनौती उसके सामने हैं।

इसे देखते हुए पार्टी ने केदारनाथ उपुचनाव में अपने चंपावत माडल को धरातल पर उतारने का निश्चय किया है। चंपावत सीट के उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एकतरफा जीत हासिल की थी। वहां संगठन और सरकार ने जबर्दस्त समन्वय के साथ ताकत झोंकी। बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को मोर्चे पर जिम्मेदारी दी।

चंपावत माडल की तरह ही भाजपा केदारनाथ क्षेत्र में जुटी है। इस क्रम में विधानसभा क्षेत्र के सभी 174 बूथों पर 15-15 कार्यकर्ताओं की टोली काफी समय से सक्रिय है। प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुखों की तैनाती की गई है, जो उन्हें आवंटित मतदाता सूची के पृष्ठ में शामिल मतदाताओं से संपर्क साध रहे हैं।

राज्य सरकार के पांच मंत्रियों को इस क्षेत्र के एक-एक मंडल की जिम्मेदारी दी गई है। अब प्रत्याशी चयन के दृष्टि छह नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जा चुका है। प्रत्याशी घोषित होने पर संगठन और सरकार पूरी तन्मयता से मोर्चे पर जुटेंगे। इस क्रम में मुख्यमंत्री समेत राष्ट्रीय नेताओं के चुनावी सभाओं के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

The post केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा चंपावत उपचुनाव के सफल मॉडल को अपनाएगी appeared first on Tirupati Express.

]]>
https://tirupatiexpress.in/bjp-will-adopt-the-successful-model-of-champawat-by-election-in-kedarnath-by-election/feed/ 0 60511
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को बरहेट विधानसभा सीट नामांकन करेंगे, पढ़िए पूरी खबर https://tirupatiexpress.in/chief-minister-hemant-soren-will-file-nomination-for-barhet-assembly-seat-on-october-24-read-full-news/ https://tirupatiexpress.in/chief-minister-hemant-soren-will-file-nomination-for-barhet-assembly-seat-on-october-24-read-full-news/#respond Sat, 19 Oct 2024 06:06:58 +0000 https://tirupatiexpress.in/?p=60508 साहिबगंज। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को बरहेट विधानसभा सीट नामांकन करेंगे। यह जानकारी झामुमो जिला...

The post मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को बरहेट विधानसभा सीट नामांकन करेंगे, पढ़िए पूरी खबर appeared first on Tirupati Express.

]]>

साहिबगंज। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को बरहेट विधानसभा सीट नामांकन करेंगे। यह जानकारी झामुमो जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने दी। दो बार से यहां से हेमंत सोरेन चुनाव जीत रहे हैं। वहीं इस सीट के इतिहास की बात करें तो 1990 में हेमलाल मुर्मू ने कांग्रेस प्रत्याशी थामस हांसदा से यह सीट छीन ली थी। इसके बाद से इस विधानसभा सीट पर लगातार झामुमो ने कब्जा बनाए रखा है।

सीएम हेमंत सोरेन 23 अक्टूबर को साहिबगंज पहुंच जाएंगे

झामुमो जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी के मुताबिक सीएम 23 अक्टूबर को साहिबगंज पहुंच जाएंगे। रात्रि विश्राम पतना आवास में करेंगे। सुबह में भोगनाडीह जाएंगे,जहां शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद पर्चा दाखिल करने के लिए जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो जाएंगे।

बताते चलें कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन को लेकर 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी हो जाएगी। जिले में तीनों विधानसभा के लिए अलग अलग आरओ बनाए गए हैं। बरहेट विधानसभा के लिए आरओ सह जिला अपर समाहर्ता गौतम भगत को बनाया गया है।

सीएम सोरेन ने पत्नी कल्पना और मां रूपी सोरेन के साथ की पूजा-अर्चना

झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 की घोषणा के बाद सत्ता में वापसी के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहयोगी दलों के साथ रणनीति बनाने में जुटे हैं। इन सबके बीच समय निकालकर हेमंत सोरेन शुक्रवार की शाम पांच बजे सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव गोला प्रखंड के बरलंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेमरा पहुंचे।

साथ उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन व मां रूपी सोरेन भी थीं। यहां पहुंचकर मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक आवास में स्थापित कुलदेवता की पूजा की। उनसे विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत की कामना की। लगभग दो घंटे तक कुलदेवता की पूजा के बाद शाम करीब सात बजे वे पत्नी व मां के साथ रांची के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नेमरा से लेकर बरलंगा, सिल्ली मोड़ तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

नेमरा में मुख्यमंत्री सर्वप्रथम बहन व जिप सदस्य रेखा सोरेन तथा उनकी चाची से मिले। चाची का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं हेमंत सोरेन को संथाली रीति-रिवाज से लोटा-पानी देकर स्वागत किया गया। फिर मुख्यमंत्री अपने कुल देवता की पूजा-अर्चना में बैठे।

उन्होंने गांव के लोगों के साथ मिलकर हालचाल जाना। पूजा के बाद गांव वालों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। हेमंत सोरेन जेल से निकलने के बाद पहली बार अपने पैतृक आवास नेमरा पहुंचे थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत झामुमो जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने बुके देकर किया।

चमरा लिंडा का झामुमो से निलंबन हो सकता है वापस

राज्य ब्यूरो. जागरण, रांची : बिशुनपुर से झामुमो के विधायक चमरा लिंडा का निलंबन वापस हो सकता है। पार्टी के निर्देश के विपरीत जाकर उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था। इसके बाद उन्हें दल से निलंबित कर दिया गया। शुक्रवार को चमरा लिंडा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है। उन्हें बिशुनपुर से चुनाव लड़ाया जा सकता है।

पूर्व मंत्री माधवलाल के पुत्र गोमिया से लडेंगे चुनाव

झारखंड के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने साडम स्थित अपने आवास में कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार की देर शाम बैठक की। यहां अपने पुत्र पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रकाश लाल सिंह को विधानसभा के चुनावी मैदान उतारने की घोषणा की। पूर्व मंत्री ने कहा कि 1985 के चुनाव में गोमिया की जनता ने नोट और वोट देकर चुनाव जिताया था।

बेटा को भी सहयोग करने को कहा। मौके पर प्रकाश लाल सिंह ने कहा कि उनके पिता ने अपने कार्यों से गोमिया की जनता के दिलों में जगह बनाई है। जनता के हर सुख दुख में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रयास करुंगा। मौके पर अमर कुमार सोनी, ललित यादव, जयप्रकाश रविदास, अंकुश भंडारी, राजेश भंडारी, संजय केवट आदि थे।

The post मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को बरहेट विधानसभा सीट नामांकन करेंगे, पढ़िए पूरी खबर appeared first on Tirupati Express.

]]>
https://tirupatiexpress.in/chief-minister-hemant-soren-will-file-nomination-for-barhet-assembly-seat-on-october-24-read-full-news/feed/ 0 60508
केंद्रीय राज्यमंत्री सविता केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार की पूजा-अर्चना की https://tirupatiexpress.in/union-minister-of-state-savita-reached-kedarnath-and-offered-prayers-to-baba-kedarnath/ https://tirupatiexpress.in/union-minister-of-state-savita-reached-kedarnath-and-offered-prayers-to-baba-kedarnath/#respond Fri, 18 Oct 2024 06:53:31 +0000 https://tirupatiexpress.in/?p=60504 केंद्रीय बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने शुक्रवार को केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार की...

The post केंद्रीय राज्यमंत्री सविता केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार की पूजा-अर्चना की appeared first on Tirupati Express.

]]>
केंद्रीय बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने शुक्रवार को केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार की पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व गुरुवार देर शाम बदरीनाथ से गुप्तकाशी पहुंचने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान अजेंद्र ने केंद्रीय मंत्री को चारधाम यात्रा को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन में चारधाम यात्रा का बेहतर संचालन हो रहा है। यात्रा नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है

The post केंद्रीय राज्यमंत्री सविता केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार की पूजा-अर्चना की appeared first on Tirupati Express.

]]>
https://tirupatiexpress.in/union-minister-of-state-savita-reached-kedarnath-and-offered-prayers-to-baba-kedarnath/feed/ 0 60504
डीएम बनने के बाद सविन बंसल का मसूरी मे पहला दौरा, किंक्रेग पार्किंग का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया https://tirupatiexpress.in/savin-bansals-first-visit-to-mussoorie-after-becoming-dm-inspected-kinkreag-parking-with-officials/ https://tirupatiexpress.in/savin-bansals-first-visit-to-mussoorie-after-becoming-dm-inspected-kinkreag-parking-with-officials/#respond Fri, 18 Oct 2024 06:38:35 +0000 https://tirupatiexpress.in/?p=60501 देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल आज मसूरी पहुंचे। डीएम बनने के बाद सविन बंसल का मसूरी का यह...

The post डीएम बनने के बाद सविन बंसल का मसूरी मे पहला दौरा, किंक्रेग पार्किंग का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया appeared first on Tirupati Express.

]]>
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल आज मसूरी पहुंचे। डीएम बनने के बाद सविन बंसल का मसूरी का यह पहला दौरा है। यहां उन्होंने किंक्रेग पार्किंग का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। साथ ही किंक्रेग से लाइब्रेरी और मैसानिक लॉज बस अड्डे तक शटल सेवा शुरू करने को लेकर भी चर्चा हुई। इसके बाद डीएम ने गांधी चौक, मालरोड, और अंबेडकर चौक का भी पैदल निरीक्षण किया। साथ ही यातायात व्यवस्था के लेकर जानकारी ली।

The post डीएम बनने के बाद सविन बंसल का मसूरी मे पहला दौरा, किंक्रेग पार्किंग का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया appeared first on Tirupati Express.

]]>
https://tirupatiexpress.in/savin-bansals-first-visit-to-mussoorie-after-becoming-dm-inspected-kinkreag-parking-with-officials/feed/ 0 60501
एम्स ऋषिकेश में विवाद, सीनियर रेजिडेंट ने गार्ड को बुरी तरह पीटा https://tirupatiexpress.in/dispute-in-aiims-rishikesh-senior-resident-beats-up-guard-badly/ https://tirupatiexpress.in/dispute-in-aiims-rishikesh-senior-resident-beats-up-guard-badly/#respond Fri, 18 Oct 2024 06:27:41 +0000 https://tirupatiexpress.in/?p=60498 ऋषिकेश। देश के शीर्ष मेडिकल संस्थान एम्स ऋषिकेश में सीनियर रेजिडेंट की दबंगई का मामला...

The post एम्स ऋषिकेश में विवाद, सीनियर रेजिडेंट ने गार्ड को बुरी तरह पीटा appeared first on Tirupati Express.

]]>

ऋषिकेश। देश के शीर्ष मेडिकल संस्थान एम्स ऋषिकेश में सीनियर रेजिडेंट की दबंगई का मामला सामने आया है, जिसमें कई चिकित्सकों ने सुरक्षा गार्ड को बुरी तरह पिटाई की। पीड़ित गार्ड की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित चिकित्सकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि पीडि़त सुरक्षा कर्मी हरेंद्र सिंह ने तहरीर दी है, जिसमें कहा है कि बीते दो अक्टूबर को एम्स मेडिकल एन्ट्रेंस में वह ड्यूटी में तैनात था। समीप में तैनात गार्ड नरेंद्र सिंह के साथ वाहन पार्किंग को लेकर डा. सावंत दलाल ने बहस शुरू की और गाली-गलौच करने लगा। इस पर गार्ड नरेंद्र ने उसे सूचना दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा।

The post एम्स ऋषिकेश में विवाद, सीनियर रेजिडेंट ने गार्ड को बुरी तरह पीटा appeared first on Tirupati Express.

]]>
https://tirupatiexpress.in/dispute-in-aiims-rishikesh-senior-resident-beats-up-guard-badly/feed/ 0 60498
केदारनाथ उपचुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती गुटीय खींचतान https://tirupatiexpress.in/congress-has-geared-up-for-kedarnath-by-election-2024-but-the-biggest-challenge-is-factionalism/ https://tirupatiexpress.in/congress-has-geared-up-for-kedarnath-by-election-2024-but-the-biggest-challenge-is-factionalism/#respond Fri, 18 Oct 2024 06:21:07 +0000 https://tirupatiexpress.in/?p=60495 देहरादून। केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी...

The post केदारनाथ उपचुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती गुटीय खींचतान appeared first on Tirupati Express.

]]>

देहरादून। केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के चयन में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं का फीडबैक महत्वपूर्ण रहेगा।

पर्यवेक्षकों की संख्या जिस प्रकार दो से बढ़ाकर चार की गई है, उसे देखते हुए यह भी लगभग तय माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान भी जिताऊ प्रत्याशी पर ही दांव लगा सकता है। ऐसे में पर्यवेक्षक दल एकतरफा निर्णय लेने के स्थान पर सर्वसम्मति से प्रत्याशी के चयन की संस्तुति पर दांव खेल सकता है।

The post केदारनाथ उपचुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती गुटीय खींचतान appeared first on Tirupati Express.

]]>
https://tirupatiexpress.in/congress-has-geared-up-for-kedarnath-by-election-2024-but-the-biggest-challenge-is-factionalism/feed/ 0 60495