धर्म-कर्म
निरंकारी भक्तों ने तमसा नदी टपकेश्वर महादेव मंदिर के परिसर को स्वच्छ किया
निरंकारी भक्तों ने तमसा नदी टपकेश्वर महादेव मंदिर के परिसर को स्वच्छ किया देहरादून – संत निरंकारी मिशन द्वारा अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन जन जागरूकता अभियान में निरंकारी भक्तों ने टपकेश्वर महादेव मंदिर तमसा नदी से कई कुंतल कचरा साफ करके चमकाया l इस अभियान में मंदिर के महंत श्री दिगंबर भरत गिरी जी महाराज एवं श्री हरीश चंद्र सेमवाल जी सचिव संस्कृति मंत्रालय उत्तराखंड वह पदम सिंह थापा जी अध्यक्ष गोरखाली सुधार सभा का जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी स्थानीय संयोजक नरेश वीरमानी जी संचालक मनजीत सिंह जी ने बुका देकर हार्दिक स्वागत किया सभी ने अपने उद्गार रखें और निरंकारी मिशन की भूरी भूरी प्रशंसा की श्री हरभजन सिंह जी ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का जन्म दिन 23 फरवरी को निरंकारी भक्त मनाया करते हैं कुछ वर्ष पहले बाबा जी ने कहा कि अब दास के जन्म दिन को पूरे विश्व में सफाई अभियान करके मनाए, और कहा कि प्रदूषण बाहर का हो या अंदर का दोनों ही हानिकारक है I आज वर्तमान निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज वा राज पिता रमित चांदना जी के भरपूर आशीर्वाद से पूरे भारतवर्ष में लगभग 1100 स्थानों के 730 शहरों 27 राज्यों में यह अभियान चलाया गया I इसी श्रृंखला में उत्तराखंड राज्य के 19 स्थानों पर यह अभियान चला ज्ञात हो जहां स्वच्छ जल स्वच्छ मन सतगुरु माता जी का संदेश शरीर के लिए स्वच्छ जल और ब्रह्मज्ञान मन को स्वच्छ करता है, जो ब्रह्म ज्ञान निरंकारी मिशन प्रदान करता है I सेवादल के भाई बहन एवं संतों का अच्छा खासा उत्साह देखा गया निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं राज पिता रमित चांदना जी की गरिमामयी उपस्थित मे दिल्ली यमुना नदी पर भी आयोजन चलाया गया I आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के तत्वावधान् में सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन कर कमलों द्वारा आज प्रातः 8.00 बजे ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ यमुना छठ घाट (आई. टी. ओ.) से किया गया। इसके साथ ही सत्गुरु माता जी के पावन आशीर्वाद से यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के 1100 से अधिक स्थानों के 730 शहरों, 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में विशाल रूप से एक साथ आयोजित की गई।…