AAP विधायकों को खरीदने की कोशिश? अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक

AAP विधायकों को खरीदने की कोशिश? अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक

नई दिल्ली,  भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जारी जुबानी जंग के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को एक अहम बैठक जारी है। सुबह 11 बजे से जारी विधायक दल की बैठक में सभी को शामिल होने के लिए कहा गया था। सूत्रों के अनुसार, अब तक 46 से अधिक विधायक पहुंच चुके हैं।

बताया जा रहा है कि इस बैठक में आम आदमी पार्टी तोड़ने की भाजपा की साजिश के मद्देनजर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। संभवतया बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल पत्रकार वार्ता भी करें।

देश की राजधानी दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (central bureau of investigation) द्वारा मनीष सिसोदिया समेत दर्जनभर अधिकारियों के ठिकानों पर छापे के बाद राजनीतिक गरमाई हुई है।

दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार हमलावर हैं। एक ओर जहां भाजपा दिल्ली में नई शराब नीति में घोटाले का मुद्दा उठा रही है, तो दूसरी ओर AAP नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार बिना वजह से दिल्ली के मंत्रियों का परेशान कर रही है।

बता दें कि मंगलवार को भी दिल्ली की नई शराब नीति को लेकर भाजपा और AAP नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी रही। मंगलवार को दोपहर होते-होते दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआइ छापे के बाद से गरमाई राजनीति के बीच आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा दिया।

वहीं, भाजपा ने भी पलटवार करने में देर नहीं की। भाजपा ने लगातार चौथे दिन मंगलवार को इसी मुद्दे पर प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछा कि वे आबकारी नीति पर बोलने से क्यों भाग रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट को ताख पर रखकर दिल्ली सरकार ने मनमाने तरीके से उन लोगों को शराब का ठेका बांटा, जिसने ‘मोटा माल’ दिया। उन्होंने चुनौती दी कि शिक्षा-स्वास्थ्य पर भटकाने के बजाय इस मुद्दे पर जवाब दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *