श्री झण्डा साहिब मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने झण्डे जी पर नवाया शीश

श्री झण्डा साहिब मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने झण्डे जी पर नवाया शीश
देहरादून में जयकारों से गूंजी द्रोणनगरी, ऐतिहासिक मेले का भव्य शुभारंभ


मुख्य आकर्षण

  • श्री गुरु राम राय जी महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के जयकारों से गूंजा देहरादून
  • श्री झण्डा साहिब पर शाम 4:19 बजे हुआ पावन झण्डे जी का आरोहण
  • देश-विदेश से श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा
  • LED स्क्रीन और सोशल मीडिया के जरिए लाइव प्रसारण
  • प्रशासन, पुलिस और मीडिया का सहयोग सराहनीय

शुभ प्रभात से शुरू हुआ उत्साह

बुधवार की सुबह सूरज की पहली किरण पड़ने से पहले ही श्री दरबार साहिब परिसर और आसपास के इलाकों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। देश-विदेश से आई संगतें झण्डे जी के नीचे एकत्रित हो गईं। सुबह 7 बजे से पूजा-अर्चना का क्रम शुरू हुआ। सुबह 8:30 बजे श्री झण्डे जी को विधिवत उतार कर दूध, घी, शहद, गंगाजल और पंचगव्य से स्नान कराया गया। विशेष बात यह रही कि पूरी प्रक्रिया के दौरान झण्डे जी को भूमि पर नहीं रखा गया, बल्कि संगतें अपने हाथों पर ही उसे थामे रहीं।


झण्डे जी पर गिलाफ चढ़ाने की भव्य प्रक्रिया

दोपहर 1:30 बजे से श्री झण्डे जी पर सादे गिलाफ और शनील गिलाफ चढ़ाने का क्रम शुरू हुआ। श्रद्धालु गिलाफ को छूकर पुण्य अर्जित करने के लिए आतुर दिखे। जैसे-जैसे दर्शनी गिलाफ चढ़ा, संगतों के जयकारों और उत्साह का स्तर भी चरम पर पहुँच गया।


शाम को हुआ श्री झण्डे जी का आरोहण

शाम 3:50 बजे श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के संकेत पर झण्डे जी के आरोहण की प्रक्रिया आरंभ हुई। 4:19 बजे 90 फीट ऊँचे झण्डे जी का सफलतापूर्वक आरोहण हुआ। इस दौरान द्रोणनगरी “श्री गुरु राम राय जी महाराज की जय” के नारों से गूंज उठी। श्रद्धालुओं ने ढोल की थाप पर नृत्य कर उल्लास व्यक्त किया। आरोहण के समय बाज द्वारा झण्डे जी की परिक्रमा करना भी हर वर्ष की तरह इस बार चमत्कारी उपस्थिति मानी गई।


देश-विदेश से संगतों की उपस्थिति

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल समेत देशभर से संगतें यहां जुटीं। विदेशों से आई संगतों ने भी श्री झण्डे जी पर शीश नवाया। दरबार साहिब परिसर भजन-कीर्तन और गुरु महिमा के गुणगान से गूंजता रहा। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई और बच्चों ने भी स्नान का आनंद लिया।


मेले का सजीव प्रसारण

इस वर्ष श्री झण्डा साहिब मेला समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 5 बड़ी LED स्क्रीनों की व्यवस्था की। साथ ही यूट्यूब, फेसबुक और ड्रोन कैमरे के जरिए लाइव प्रसारण किया गया, जिससे जो श्रद्धालु मैदान में न पहुँच सके, वे भी इस भव्य आयोजन का साक्षी बन सके।


श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का संदेश

आरोहण के पश्चात श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने समस्त देशवासियों व संगतों को श्री झण्डा महोत्सव की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने इसे प्रेम, भाईचारे, सौहार्द और शांति का प्रतीक बताया और कहा कि श्री झण्डे जी पर शीश नवाने से सभी की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं।


प्रशासन व मीडिया का आभार

श्री झण्डा मेला आयोजन समिति ने मेला सफलता के लिए पुलिस प्रशासन, मीडियाकर्मियों और दूनवासियों का आभार व्यक्त किया। समिति के मुख्य व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *