ग्रेटर नोएडा हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी,गर्लफ्रेंड से बात करने के शक में युवक ने अपने दोस्त को बेरहमी से मौत के घाट उतारा
गर्लफ्रेंड से बात करने के शक में एक युवक ने अपने जिगरी दोस्त को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। युवक ने इस वारदात को युवती की बर्थडे पार्टी के दौरान अंजाम दिया। बताया गया युवती दोनों दोस्तों के साथ लिव-इन में रहती थी। उधर घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शक की चिंगारी ने दो दोस्तों की वर्षों पुरानी दोस्ती में ऐसी दरार पैदा कर दी जो एक की जान ले बैठी। इस शक की वजह बनी एक युवती जो लिव इन में दोनों दोस्तों के साथ रह रही थी।
प्रेमी युवक के साथ-साथ उसके दोस्त के साथ भी युवती जिस तरह हंसी मजाक करती थी, युवती के उसी व्यवहार ने प्रेमी के दिल में अपने दोस्त के लिए शक की चिंगारी को भड़का दिया। यह चिंगारी उस वक्त शोला बनकर भड़क गई, जब दोनों दोस्त मिलकर युवती का जन्मदिन मना रहे थे।
शराब के नशे में यतिन ने हंसी-मजाक में कुछ ऐसी बात कर दी जो चिराग के दिल में फांस की तरह उतर गई। उसने आव देखा न ताव, वर्षों पुरानी दोस्ती को किनारे करते हुए अपने परममित्र के सीने में चाकू उतार दिया। चिराग और यतिन शर्मा की दोस्ती की शुरुआत अलीगढ़ में हुई थे।
बताया गया कि यतिन अलीगढ़ के मानगढ़ी व चिराग चौधरी मदनगढ़ी के एडीएम कॉलोनी का रहने वाला था। बाद में यतिन का परिवार भी एडीएम कॉलोनी में रहने लगा था। दोनों की दोस्ती समय के साथ गहरी होती गई। बिजनेस करने के लिए भी दोनों दोस्तों ने एक-दूसरे का साथ चुना। दो साल ग्रेटर नोएडा आकर बीटा प्लाजा में कैफे शुरू किया।
कैफे में अन्य ग्राहकों के साथ नॉलेज पार्क में पढ़ने वाली एक छात्रा भी अक्सर आती थी। उसे देखकर चिराग के दिल में प्यार की कोपल फूटने लगी। यह आकर्षण धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया। चिराग व यतिन शर्मा पहले से ही अंसल गोल्फ लिंक सोसायटी में रहते थे। बाद में छात्रा से प्रेमिका बनी युवती भी उनके साथ लिवइन में रहने लगी।
इसी दौरान अपने घनिष्ठ मित्र की प्रेमिका से हंसी-मजाक का सिलसिला शुरू हो गया। इसने चिराग के दिल में शक को जन्म दे दिया। शक गहराने के साथ दोस्ती फीकी पड़ने लगी। हालात यहां तक पहुंच गए कि बुधवार रात प्रेमिका के जन्मदिन के दिन चिराग ने अपने दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। चीख-पुकार सुनकर सोसायटी के लोग एकत्र हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी-प्रमिका को गिरफ्तार करने के साथ ही यतिन शर्मा को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला मित्र से बात करने के शक में कैफे संचालक ने अपने पार्टनर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। हत्यारोपित व उसकी महिला मित्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे पीड़ित स्वजन को सौंप दिया है।