पीलीभीत में उत्तराखंड का परिवार हादसे का शिकार,मातम में बदली बेटी की शादी की खुशियां
Pilibhit Car Accident उत्तर प्रदेश के न्यूरिया में एक भीषण कार दुर्घटना में खटीमा क्षेत्र के पांच लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पीड़ित एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे में मारे गए लोगों में चालक को छोड़कर सभी आपस में रिश्तेदार थे। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।
हादसे में मंजूर अहमद, उनके समधी गौटिया निवासी शरीफ अहमद (65) पुत्र नन्हे बख्श, बहन भूड़ निवासी मुन्नी बेगम (60) पत्नी नजीर अहमद, नाती जमौर निवासी राकिम रजा (12) पुत्र मो.अहमद, चालक सत्रहमील निवासी शाहे आलम उर्फ गुड्डू (24) पुत्र मुन्ने व बहनोई बांसखेड़ा अमरिया निवासी बहाउद्दीन (62) की मौत हो गई।जबकि बहन मुन्नी का बेटा भूड़ निवासी रईश अहमद पुत्र नजीर अहमद, पोटा खमरिया पीलीभीत निवासी बहन अमजदी उर्फ शाहनाज पत्नी इरशाद, बांसखेड़ा अमरिया निवासी जाफरी पत्नी बहाउद्दीन, नाती जमौर निवासी अहमद रजा पुत्र मो. अहमद घायल हो गए।
रईश अहमद, अमजदी उर्फ शहनाज बरेली व अहमद रजा, जाफरी पीलीभीत अस्पताल में भर्ती हैं। सूचना पर खटीमा अस्पताल से तीन निजी एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचीं और पांचों शवों को उनके घर पहुंचाया।
वहीं, पांचों मृतकों के शव घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बेटी की शादी होने पर परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन गुरूवार रात हुए हादसे ने परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।