उत्तराखंड के ऋषिकेश में 100 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन बनेगा
देहरादून। केंद्र सरकार ने पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के तहत देश के 23 राज्यों के 40 पर्यटक स्थलों के विकास के लिए 3295 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसमें उत्तराखंड में गंगा तट पर स्थित योगनगरी ऋषिकेश को भी लाभ मिला है। वहां सौ करोड़ की लागत से आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
ऋषिकेश राफ्टिंग गतिविधियों का भी महत्वपूर्ण केंद्र है। गंगा में राफ्टिंग के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं, लेकिन इसके लिए वहां आधुनिक बुनियादी ढांचा अपर्याप्त है। राफ्टिंग के शुरुआती स्थलों ब्रह्मपुरी, शिवपुरी, मरीन ड्राइव, कौडिय़ाला और समापन स्थलों नीम बीच, लक्ष्मणझूला, जानकी झूला में अभी राफ्टिंग रोमांच की बुकिंग के लिए सुव्यवस्थित प्रणाली विकसित नहीं हो पाई है।
पर्यटन के लिए विकसित होगी बुनियादी ढांचा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राफ्टिंग बेस स्टेशन परियोजना के आकार लेने से ऋषिकेश में राफ्टिंग पर्यटन के लिए बुनियादी ढांचा विकसित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस बेस स्टेशन से ऋषिकेश में राफ्टिंग गतिविधियां तेज होंगी, जिसका लाभ आसपास के क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां बढऩे के रूप में मिलेगा।
उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत राफ्टिंग केंद्रों पर ड्रेसिंग रूम व खान-पान की सुविधा विकसित होगी। साथ ही तपोवन क्षेत्र में भीड़ कम करने के लिए वैकल्पिक मार्गों का निर्माण किया जाएगा। परियोजना के माध्यम से लगभग 1500 लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान है। परियोजना को दो वर्ष में पूर्ण किया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन में उत्तराखंड के लिए विशेष स्थान है। यही कारण है कि मोदी सरकार से उत्तराखंड को हर स्तर पर सहयेाग मिल रहा है। चारधाम यात्रा मार्ग, कर्णप्रयाग रेल लाइन से लेकर प्रमुख तीर्थ स्थलों पर हो रहे विकास कार्य इसके उदाहरण हैं। अब प्रधानमंत्री ने ऋषिकेश के लिए सौ करोड़ की परियोजना को मंजूरी प्रदान कर राज्यवासियों को एक और उपहार दिया है।