आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

नोएडा। किसानों का अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली कूच करने को लेकर एक्सप्रेस-वे समेत दिल्ली जाने वाले बॉर्डरों पर चेकिंग के चलते यातायात प्रभावित रहेगा। यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
पुलिस की ओर से लोगों से वैकल्पिक मार्गाें और मेट्रो का उपयाेग करने की अपील की गई है। यातायात पुलिस के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे  से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा।
सहायता के लिए नंबर जारी
वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग कर सकते हैं। किसी भी तरह की असुविधा होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।
चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 14 ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक से गंतव्य की ओर जाएंगे।
डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलिवेटेड का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जाएंगे।
कालिंदी बॉर्डर दिल्ली  से आने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर  से सेक्टर 37 होकर गंतव्य की ओर जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर  से कालिंदी कुंज होकर गंतव्य की ओर जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज की ओर तथा सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन होकर निकलेंगे।
यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर निकलेंगे।
पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर निकाला जाएगा।
आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर से भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed