केदारनाथ विधानसभा सीट पर बदरीनाथ जैसा प्रदर्शन दोहराने के लिए कांग्रेस ने पूरी शक्ति लगा दी
केदारनाथ उपचुनाव पर नजरें
विशेष रूप से बदरीनाथ विधानसभा सीट पर पार्टी अपना कब्जा बनाए रखने में सफल रही। इसीलिए पार्टी की नजरें अब केदारनाथ उपचुनाव पर हैं। पार्टी हाईकमान इस उपचुनाव को एकजुटता से लड़ने की हिदायत सभी नेताओं को दे चुका है।कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को चुनाव प्रचार के लिए उतार चुकी है। गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय नेताओं को भी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में मोर्चे पर भेजा गया है। इससे पहले बदरीनाथ विधानसभा सीट जीत चुकी कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन को पर्वतीय मतदाताओं में बढ़ती पैठ माना, साथ में भाजपा के हिंदुत्व के एजेंडे के प्रति जन समर्थन घटने के रूप में इसे प्रस्तुत किया था।
मैदान में हैं दिग्गज
केदारनाथ में भी कांग्रेस इसी प्रयोग को दोहराने के लिए दिग्गजों को झोंके हुए है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केंद्र सरकार और सत्ताधारी दल जन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरी है। इससे पर्वतीय क्षेत्र के मतदाताओं में रोष है। केदारनाथ उपचुनाव में पार्टी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है, ताकि भाजपा को सबक सिखाया जा सके।