प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ का हुआ कायाकल्प -आशा नौटियाल 

कांग्रेस पार्टी में अपनी अपनी डफली अपना अपना राग अलापने वाले नेता केदारनाथ उपचुनाव में अपने-अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं ।  कांग्रेस पार्टी नेबुनियादी मुद्दों को लेकर जनता को गुमराह  कर रही है केदारनाथ की जनता  भाजपा अपना आशीर्वाद दिया है।
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है केदारनाथ धाम  के विकास को लेकर जो रोड मैप  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाया है उसकी तस्वीर देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालु देख चुकी है  

तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी आज केदारनाथ धाम के विकास का रोना रो रही है । मगर केदारनाथ धाम के विकास के लिए कुछ नहीं किया है कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

केदारनाथ की  जनता अच्छी तरह से जानती है केदारनाथ का विकास किस  पार्टी ने  किया गया  है ।

कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती है मगर केदारनाथ की जनता तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों कभी माफ नहीं करेगी। 

भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि भाजपा किसानों नौजवानों सैनिकों के साथ खड़ी है सैनिकों के सम्मान के लिए भाजपा ने हर संभव कदम उठाए हैं। 
उनका कहना है कि केदारनाथ के क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार कई बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है जिससे केदारनाथ धाम का जहां विकास होगा । वहीं क्षेत्र में भी विकास किया जाएगा।

1. त्रियुगीनारायण-तोषी गरूडचट्टी मार्ग स्वीकृति

2. विजयनगर झूला पुल से रामलीला मैदान के पीछे एप्रोच रोड एवं पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।

3. स्व० शहीद फते सिंह रा०उ०मा०वि० बाडव का उच्चीकरण कर इण्टरमीडिएट किया जाएगा। 

4. श्री वासुदेव मंदिर पुजारगांव के सौन्दर्गीकरण हेतु रुपए 01 करोड की स्वीकृति।

5. ग्राम मैठाणा के पणसिल्ला नामी तोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति।

6. राजकीय इंटर कॉलेज नागजगई, रांसी, पौठी, बावई, कमसाल, ग्वेफड़, खाखंरा, बीना में कला वर्ग के पदों की स्वीकृति दी जाएगी। 

7. ग्राम सभा नाला में त्रिपुरासुन्दरी खेल मैदान, ग्राम सभा बडेथ (तालजामण) के बुगला तोक, शिवानन्दी, रणधार बांगर एवं कोठगी में मिनी स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति। 

8. पर्यटक स्थल बधाणीताल का सौन्दर्यकरण किया जायेगा।

9. सुमाड़ी को नगर पंचायत बनाया जायेगा।

10. थाती बड़मा में वैटनरी मेडिकल की स्वीकृति (पूर्व में प्रस्तावित स्वीकृति सैनिक स्कूल की भूमि पर)

11. चिरबटिया आईटीआई का भवन निर्माण किया जायेगा।

12. रुद्रप्रयाग में सर्किट हाउस का निर्माण किया जायेगा।

13. गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ में बीएससी, एमएससी एवं एमए के साथ स्नातकोत्तर की स्वीकृति दी जाती है।

14. नाला से जाखधार- बणसू- त्यूडी तक मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जायेगा।

15. चोपता में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के अवशेष निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु वन पत्रावली का निस्तारण किया जायेगा। 

16. ऊखीमठ- पिंगलापानी पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाती है।

17. गुप्तकाशी- मस्ता- कालीमठ मोटर मार्ग की स्वीकृति दी जाती है

18. सिल्ला- बामण गाँव में साणेश्वर मन्दिर, सिद्धपीठ आशुतोष महादेव, तुगेश्रवर महादेव मन्दिर, फलासी एवं महड़ महादेव मंदिर महड़ गांव के सौंदर्गीकरण के लिए 25-25 लाख रुपए की स्वीकृति दी जाती है।

19. बसुकेदार में तहसील भवन के निर्माण की स्वीकृति दी जाती है। 

20. पूर्व घोषणा के अंतर्गत शहीद रामसिंह राणा रा० उ०मा०वि० कालीमठ के उच्चीकरण की सैधान्तिक स्वीकृति । 

21. उरोली से कुंड सौड तक 2 किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति दी जाती है।

22. जनता इंटर कॉलेज देवीधार (मोलखाचौरी) में भूगोल, ग्रह विज्ञान, मनो विज्ञान, एवं विज्ञान वर्ग

की इंटर स्तर पर वित्त सहिता मान्यता स्वीकृति दी जाती है। 

23. बदरी-केदार मंदिर समिति में अस्थाई कर्मियों का वन टाइम सेटलमेन्ट विनियमितीकरण किया जायेगा।

24. नगर पालिका परिषद रूद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि एवं नगर पंचायत तिलवाड़ा तथा ऊखीमठ के बाल्मिकी बस्ती के निवासियों हेतु आवासीय सुविधा की व्यवस्था की जायेगी।

25. फाटा में नई पार्किंग व्यवस्था विकसित की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *